Bareilly: ड्राफ्ट सूची पर बोले शहाबुद्दीन...नहीं कटे मुसलमानों के नाम, अखिलेश यादव फैला रहे झूठ

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मतदाता ड्राफ्ट सूची जारी होने के बाद सपा सुप्रीमों अखिलेश के बयान गलत बताया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने मुसलमानों को डरा दिया था। लिहाजा मुसलमानों ने बढ़चढ़कर एसआईआर के फॉर्म भरे। इसलिए मुसलमानों के नाम काटे जाने का अखिलेश का दावा सही नहीं। वह कोरा झूठ फैला रहे हैं।

बुधवार को मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया। तमाम अधिकारियों ने मेहनत करके सूची को दुरुस्त किया। लाखों मृतकों, विस्थापितों आदि के नाम काटे गए और जो वास्तविक मतदाता थे उनके नाम सूची में सत्यापित किए गए। चुनाव आयोग ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना काम किया। मगर अखिलेश यादव आरोप लगा रहे हैं कि मुसलमानों के नाम मतदाता सूची से गायब कर दिए गए। मगर अखिलेश यादव का आरोप गलत है।

शहाबुद्दीन ने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर अखिलेश यादव समेत पूरे विपक्ष ने मुसलमानों को काफी डरा दिया था। एसआईआर को लेकर भी यही डर पैदा किया गया। लिहाजा मुसलमान जागरूक हो गया। पूरी जिम्मेदारी के साथ मुसलमानों ने एसआईआर के फार्म भरे। मुस्लिम मतदाता जो विदेश में या देश के किसी भी कोने में रह रहे थे उन्होंने प्राथमिकता पर एसआईआर का फार्म भरा।

उन्होंने कहा कि अगर कोई एसआईआर फार्म भरने में पीछे रहा तो वो हिंदू वर्ग के लोग रहे। इसलिए अखिलेश यादव का ये कहना सरासर गलत है कि मुसलमानों के नाम मतदाता सूची में से काट दिए गए। अखिलेश यादव सिर्फ झूठ लोगों के आगे परोस रहे हैं।

 

संबंधित समाचार