शिरडी रवाना हुई साईं बाबा की 15वीं पालकी यात्रा, साईं भजनों की गूंज वातावरण हुआ भक्तिमय
बाराबंकी, अमृत विचार। नए साल के पहले बुधवार को परंपरागत रूप से श्री शिरडी साईं बाबा सेवा संस्थान ट्रस्ट, बाराबंकी की ओर से साईं बाबा की 15वीं पालकी यात्रा शिरडी के लिए रवाना हुई। यात्रा ट्रस्ट के परमाध्यक्ष साईं सेवक उमाशंकर जी महाराज के मार्गदर्शन में प्रस्थान की।
फूलों से सजी पालकी के साथ साईं भजनों की गूंज वातावरण को भक्तिमय बनाती रही। पालकी को कंधा लगाने के लिए साईं भक्तों में उत्साह देखने को मिला। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा बब्बू ने बताया कि 500 से अधिक साईं भक्त बुधवार को ट्रेन के माध्यम से शिरडी के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।
कार्यक्रम के अनुसार 9 व 10 जनवरी को शिरडी में साई बाबा के समाधि मंदिर के समक्ष भजन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जबकि रविवार 11 जनवरी को शिरडी में भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। इस पालकी यात्रा में प्रमुख रूप से भूपेंद्र सिंह बबलू ,सुधीर श्रीवास्तव, अतुल निगम, शिव शंकर साहू, राजेश मौर्या, राकेश उप्पल, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, आनंद कुमार, सत्यवान वर्मा, अजय शर्मा, अवी श्रीवास्तव सहित सैकड़ों साईं भक्त शामिल हुए।
