नैनीताल के मैदानी इलाकों में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल जिले के मैदानी क्षेत्रों में गुरुवार को इस सर्दी का अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला। हल्द्वानी, कालाढुंगी, रामनगर, बैलपड़ाव, पिरूमदारा, प्रतापपुर सहित आसपास के इलाकों में सुबह से ही कोहरे की घनी चादर छाई रही, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। कई स्थानों पर दृश्यता 40 से 50 मीटर तक सिमट गई, जिसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों और संपर्क सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह के समय दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और लंबी दूरी की यात्रा कर रहे वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर होना पड़ा। कोहरे की वजह से कुछ स्थानों पर यातायात रुक-रुक कर चलता नजर आया। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। 

न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है। ठंड बढ़ने के कारण लोग सुबह और शाम के समय घरों में ही रहने को मजबूर हैं, वहीं अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लिया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और नमी की अधिकता के चलते आने वाले कुछ दिनों तक सुबह के समय कोहरा बने रहने की संभावना है।

विभाग ने वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट का प्रयोग करने की सलाह दी है। प्रशासन की ओर से भी लोगों से अपील की गई है कि कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।

ये भी पढ़ें :
अंकिता हत्याकांड में पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की गिरफतारी पर रोक, वायरल ऑडियो पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला 

संबंधित समाचार