AI स्पेशलिस्ट बनकर करियर को दें डिजिटल उड़ान
डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से दुनिया की कार्यप्रणाली बदल रहा है। आज AI सिर्फ एक तकनीकी शब्द नहीं रह गया है, बल्कि यह हमारे रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। मोबाइल फोन, बैंकिंग सेवाएं, हेल्थकेयर, शिक्षा, ई-कॉमर्स और ट्रांसपोर्ट—हर क्षेत्र में AI का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। पहले जिन कामों को इंसान स्वयं करता था, अब वही कार्य मशीनें सीखकर स्वतः करने लगी हैं। चैटबॉट्स द्वारा ग्राहक सेवा, वॉइस असिस्टेंट्स से जानकारी प्राप्त करना, ऑनलाइन शॉपिंग में पसंद के अनुसार सुझाव मिलना या फिर सेल्फ-ड्राइविंग कारों का विकास- ये सभी AI तकनीक की देन हैं।
इसी बढ़ते उपयोग के कारण AI आज करियर के सबसे आकर्षक विकल्पों में से एक बन गया है। कंपनियां अपने काम को अधिक तेज, सटीक और किफायती बनाने के लिए AI एक्सपर्ट्स को प्राथमिकता दे रही हैं। ऐसे में हर सेक्टर में AI से जुड़े प्रोफेशनल्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। आइए आपको बताते हैं AI स्पेशलिस्ट बनने के लिए कौन से कोर्स कर सकते हैं।- ज्ञानेंद्र कुमार दीक्षित, असिस्टेंट प्रोफेसर, बीबीडी, लखनऊ।
करियर का बेस्ट ऑप्शन
AI का मूल उद्देश्य ऐसी मशीनें और सिस्टम विकसित करना है, जो इंसानों की तरह सोच सकें, निर्णय ले सकें और अनुभव से सीख सकें। यही कारण है कि हर सेक्टर में AI स्पेशलिस्ट की मांग लगातार बढ़ रही है। कम एक्सपर्ट्स और अधिक डिमांड के चलते इस फील्ड में सैलरी पैकेज भी काफी आकर्षक हो चुके हैं। तकनीक के इस दौर में AI न केवल वर्तमान की जरूरत है, बल्कि भविष्य की रीढ़ भी है, जो युवा आज AI की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं, उनके लिए यह क्षेत्र स्थिरता, सम्मान और बेहतरीन अवसरों से भरा हुआ साबित हो सकता है।
AI Specialist के लिए बेस्ट कोर्स
अगर आप इस फील्ड में कदम रखना चाहते हैं तो सबसे पहले कंप्यूटर और मैथ्स की बेसिक समझ होनी चाहिए। इन कोर्सों में आपको मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, Neural Networks, डाटा एनालिसिस, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे पायथन का ज्ञान दिया जाता है। इन स्किल्स की मदद से आप कंपनियों में डेटा एनालिसिस, AI मॉडल डेवलपमेंट या मशीन लर्निंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं।
ग्रेजुएशन लेवल कोर्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीटेक
डेटा साइंस में बीएससी
AI स्पेशलाइजेशन के साथ कंप्यूटर साइंस में बीटेक
पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल कोर्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पीजी डिप्लोमा,
AI और मशीन लर्निंग में MTech या AI और डीप लर्निंग में सर्टिफिकेट कोर्स
सैलरी और करियर ग्रोथ
AI Specialist की शुरुआत में काफी अच्छी सैलरी होती है। फ्रेशर्स को औसतन 8 से 12 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की सैलरी मिल सकती है। जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता जाता है, वैसे ही सैलरी में ग्रोथ होती जाती है। एक अनुभवी AI Specialist को 20 से 30 लाख रुपये या उससे ज्यादा का सालना पैकेज मिल जाता है। भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी AI इंजीनियर्स और डेटा साइंटिस्ट्स की जबरदस्त डिमांड है।
