UP: अनियंत्रित होकर बाइक गड्ढे में गिरी, युवक की मौत, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हादसा
रामपुर, अमृत विचार। दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच 24 पर शहजादनगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। शंकरपुर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बिजडा गांव निवासी 25 वर्षीय राजेश यादव के रूप में हुई है। राजेश बुधवार को शहजादनगर थाना क्षेत्र में अपने एक रिश्तेदार के घर गया था। वह रात करीब 8:30 बजे बाइक से अपने घर लौट रहा था। शंकरपुर गांव के पास पहुंचते ही राजेश की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में राजेश को गंभीर चोटें आईं।
सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। ईएमटी शिशुपाल और चालक प्रदीप कुमार ने घायल राजेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया। शहजादनगर थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
