प्रयागराज : माघ मेला में लव जिहाद के खिलाफ जागरूकता अभियान, युवाओं को कर रहें सजग
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे विशाल माघ मेले के दौरान लव जिहाद के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शिवांगी शर्मा और नवीन सिंह जैसे कार्यकर्ता पोस्टर थामे लोगों को सतर्क कर रहे हैं। दिल्ली की रहने वाली शिवांगी, जो पिछले दो वर्षों से प्रयागराज में रह रही हैं और माघ मेले में पहली बार बड़े स्तर पर उतरी हैं।
पोस्टर में लिखा था कि लव जिहाद के ट्रैप से बचाओ। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचेगी तभी बेटी पढ़ेगी। हिंदू किन बातों में, कब तक कटता रहेगा। कल कटा कश्मीर में, आज कट रहा बांग्लादेश में। उन्होंने बताया कि मुस्लिम लड़के हिन्दू युवतियों को झूठे प्रेम के जाल में फंसाते है। जो फ्रिज, नाले या बोरे में क्षत-विक्षत मिलती हैं।
शिवांगी ने कहा महिला होने के नाते यह ट्रैप मुझे चुभता है। लड़कियों को समझना चाहिए कि सामने वाला हिंदू है या मुस्लिम, धर्म परिवर्तन का इरादा रखता है या नहीं। उनका उद्देश्य युवाओं को सजग करना है, खासकर मेले में जहां देश-विदेश से हर धर्म के लोग उमड़ते हैं। उन्हें ये प्रेरणा भयावह घटनाओं से मिली जहां मानसिकता गुम हो जाती है। पहले छोटे स्तर पर प्रयास किया। अब समर्थन से विस्तार हुआ। और माघ मेला सनातन का महापर्व है। इसलिए यहां पर आई हूं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार सनातन धर्म के मार्ग पर चलना आवश्यक है। बुलडोजर पर चढ़कर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए युवाओं ने कहा कि समस्या गहराती जा रही है। हिंदू समाज बेटियों को आजादी देता है, लेकिन इसका दुरुपयोग हो रहा। माथे पर तिलक, हाथ में कलावा पहन सामने वाले की पहचान छिपी रहती है। संगम घाट पर रोज चेतावनी दी जा रही क्योंकि यहीं श्रद्धालु आते हैं। लव जिहाद केवल हिंदुओं को निशाना बनाता है, न क्रिश्चियन या यहूदियों को। इसलिए हिंदू एकजुट हों।
