बाराबंकी : शादी से पहले मिलो वर्ना तोड़ दूंगा रिश्ता... मंगेतर की धमकी के बाद लड़की रात में हुई गायब, पिता ने उठाया ये कदम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

टिकैतनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में एक युवती अचानक गायब हो गई। पिता ने भावी दामाद पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए संदेह जताया है कि शादी से पहले मिलने के नाम पर उसकी पुत्री को युवक भगा ले गया। क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री बुधवार की रात बिना किसी को बताए घर से चली गई, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है। 

परिजनों ने रात भर व आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन युवती का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पिता का कहना है कि उनकी पुत्री की शादी अयोध्या जनपद रुदौली थाना क्षेत्र निवासी रजनीश पुत्र मुरारी के साथ तय थी। युवती रजनीश से मोबाइल फोन पर लगातार बातचीत करती थी।

 पिता ने आरोप लगाया है कि युवक शादी से पहले मिलने का दबाव बना रहा था और इंकार करने पर शादी न करने की बात कहता था। परिजनों को आशंका है कि युवती के लापता होने के पीछे रजनीश की भूमिका हो सकती है। इस संबंध में थाना टिकैत नगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

संबंधित समाचार