मेरठ में दलित युवती का अपहरण, विरोध पर मां की धारदार हथियार से नृशंस हत्या, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ देहात के सरधना क्षेत्र स्थित कपसाड़ गांव में गुरुवार को एक दलित युवती के अपहरण और उसकी मां की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई। खेत पर जाते समय युवती को जबरन ले जाने का विरोध करने पर दबंगों ने उसकी मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि युवती का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अनुसूचित जाति की महिला अपनी 20 वर्षीय बेटी के साथ खेत में काम के लिए जा रही थी। रजवाहे के पास कुछ युवकों ने दोनों को रोक लिया और युवती को खींचकर अपने साथ ले जाने लगे। मां ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर बलकटी से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ी। जबकि आरोपी युवती को कार में डालकर फरार हो गए। 

बताया गया है कि घायल महिला को परिजन एसडीएस ग्लोबल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां देर शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती के भाई की तहरीर पर दो नामजद समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि युवती की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच विशेष टीमों का गठन किया गया है और पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। महिला की मौत और युवती के अपहरण की खबर फैलते ही विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई। अस्पताल और गांव में लोगों की भीड़ जुट गई, हालांकि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण का दावा किया है। साथ ही जिला प्रशासन ने जल्द कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। 

संबंधित समाचार