बाराबंकी : G Ram G योजना बनेगा विकसित भारत की नींव- मंत्री सुरेश राही ने कहा- नए कानून से यूपी को मिलेगा सर्वाधिक लाभ
भुगतान में देरी पर मिलेगा मुआवजा, काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता
बाराबंकी, अमृत विचार। कारागार राज्य मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने कहा कि ग्राम्य विकास के जरिए विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में जी राम जी कानून अहम कड़ी साबित होगा। प्रभारी मंत्री गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में विकसित भारत जी राम जी (गारंटी फार रोजगार एवं आजीविका मिशन, ग्रामीण) को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया से वार्ता कर रहे थे। प्रेस वार्ता में उन्होंने जहां जी राम जी योजना के फायदे गिनाए वहीं मनरेगा योजना को असफल और भ्रष्ट बताकर कांग्रेस व सपा समेत कई दलों पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि इस योजना का उत्तर प्रदेश को सर्वाधिक लाभ होगा।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि पुराने मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड, हाजिरी, मजदूरी में देरी और भुगतान कटौती जैसी समस्याएं थीं, जबकि नए अधिनियम के तहत प्रत्येक परिवार को 125 दिन का रोजगार, साप्ताहिक भुगतान और काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। बुआई और कटाई के समय 60 दिन का विराम रहेगा, ताकि किसानों और मजदूरों के हित सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि योजना में रेन वाटर हारवेस्टिंग, चेक डैम, सड़क, नाली, खेल मैदान, ओपन जिम, मंडी निर्माण और माल निर्माण जैसे स्थायी कार्य कराए जाएंगे। डिजिटल भुगतान, बायोमेट्रिक उपस्थिति, जियो टैगिंग और एआई टूल्स का उपयोग किया जाएगा। हर छह माह में सोशल ऑडिट और कैग ऑडिट होगा।

सुरेश राही ने कहा कि केंद्र और राज्य की साझेदारी 60:40 होगी और कुल आवंटन में वृद्धि से यूपी को 17 हजार करोड़ रुपये अधिक धन मिलेगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग संसाधनों पर डकैती डालते हैं और गरीबों को बेरोजगार रखते हैं, उनकी पोल खुल रही है। प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट किया कि जी राम जी अधिनियम का मुख्य उद्देश्य हर पात्र को समय पर काम, हर गांव में टिकाऊ ढांचा और हर श्रमिक के जीवन में सम्मान एवं खुशहाली सुनिश्चित करना है। इस मौके पर खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, विधायक दिनेश रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, मीडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपेई, जवाहर लाल वर्मा मौजूद रहे।
गंदगी देख प्रभारी मंत्री भड़के
जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने गुरुवार को शहर की गांधी नगर मलिन बस्ती का निरीक्षण किया और लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने जनता की पेंशन, टूटी सड़कें, स्ट्रीट लाइट और स्वच्छता व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने मलिन बस्तियों में खराब सफाई व्यवस्था और निर्माणाधीन जल निकासी नाले में गंदगी देख नाराजगी जताई और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि नाले का निर्माण तेजी से और निर्धारित मानकों के अनुसार पूरा किया जाए, ताकि आस-पास के घरों और कालोनियों की जल निकासी सही ढंग से हो सके और जलभराव की समस्या न हो। साथ ही प्रभारी मंत्री ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
कस्तूरबा विद्यालय व सीएचसी का किया निरीक्षण
देवा: जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने गुरुवार शाम कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) देवा का निरीक्षण किया। विद्यालय में उन्होंने छात्राओं से संवाद कर पढ़ाई, भोजन और आवासीय व्यवस्थाओं की जानकारी ली और नवीन भवन का निरीक्षण किया। रसोई घर में जंग लगी कढ़ाई देखकर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई और स्वच्छता एवं गुणवत्तापूर्ण बर्तनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद सीएचसी देवा में दवा वितरण कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, भर्ती वार्ड और अल्ट्रासाउंड कक्ष का निरीक्षण किया। अल्ट्रासाउंड कक्ष में स्वच्छता संतोषजनक न पाई जाने पर उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत कुंवर स्वरूप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संगम कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक पाठक, इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, सीएचसी अधीक्षक संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
