कानपुर : विवादों के बीच सीएम योगी से मिलीं महापौर, चर्चा हुई तेज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रमिला पांडेय बोलीं- डॉट नाले के निर्माण और पेयजल समस्या से अवगत कराया

कानपुर, अमृत विचार। महापौर प्रमिला पांडेय उनके पुत्र बंटी के खिलाफ भाजपा के 6 पार्षदों की बगावत ने जिले के साथ ही प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा रखा है। प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बुधवार को 6 घंटे सर्किट हाउस में दोनों ही पक्षों को कई राउंड में सुना, लेकिन नतीजा सिफर रहा, हालांकि प्रभारी मंत्री ने पार्षदों को मीडिया से दूरी बनाने के निर्देश दिए तो दूसरे दिन बागी पार्षद नगर निगम नहीं पहुंचे, और न ही किसी मीडिया, व सोशल मीडिया में मामले में कुछ बोला। 

इस बीच देर शाम एक तस्वीर सामने आई जिसने फिर से चर्चा शुरू कर दी। महापौर प्रमिला पांडेय गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। महापौर कार्यालय की ओर दो फोटो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की गईं। महापौर से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि सीएम को एक पत्र देकर शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है।

महापौर ने कहा कि सीएम योगी ने जल्द ही समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान महापौर ने नगर निगम सदन में हुई घटना से लेकर पिछले 12 दिनों में जो कुछ हुआ संक्षेप में सीएम को बताया है। महापौर ने 68 पार्षदों के साथ दिखाई ताकत जिले के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के सामने बुधवार को सर्किट हाउस में महापौर ने 68 पार्षदों के साथ ताकत दिखाई थी। 

इस दौरान महापौर और उनके बेटे के पक्ष में पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की थी। प्रभारी मंत्री ने दोनों पक्षों को सुना जरूर लेकिन दिनभर मगजमारी के बाद कोई नतीजा नहीं निकल पाया। हालांकि उन्होंने छह पार्षदों को संयम बरतने की हिदायत देते हुए मीडिया से दूरी बनाने के निर्देश दिए हैं। 

13 को प्रदेश अध्यक्ष आ रहे, बन सकती है बात

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी 13 जनवरी को कानपुर पहली बार आएंगे। एचबीटीयू सभागार में आयोजित कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की क्षेत्रीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है इस दौरान शहर में चल रही उठापटक की संपूर्ण जानकारी भी उनको दी जाएगी। प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहले ही कह चुके हैं कि संगठन ही इस मामले में फैसला करेगा। ऐसे में निलंबित पार्षदों को उम्मीद है कि उनके निलंबन की वापसी को लेकर बात बन सकती है।

वर्जन:
शहर में डॉट नाले के बार-बार धंसने की समस्या से सीएम को अवगत कराया है। नाले के निर्माण और पानी की व्यवस्था की मजबूत बनाने के लिए पत्र दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्ताव बनाकर दीजिए, जो संभव होगा करेंगे... प्रमिला पांडेय, महापौर, कानपुर।

संबंधित समाचार