केडी सिंह स्टेडियम में पहली बार लगेगा अंडर-19 यूपी स्कूल बॉक्सिंग टीम का कैंप, स्कूल नेशनल चैंपियनशिप पर टिकीं खिलाड़ियों की नजर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

21 से 30 जनवरी तक चलेगा विशेष प्रशिक्षण शिविर

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित बॉक्सिंग एरीना में पहली बार प्रदेश की अंडर-19 स्कूल बॉक्सिंग टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। 21 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलने वाले इस 10 दिवसीय कैंप में उत्तर प्रदेश की स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देगी। इस कैंप में प्रदेश की नौ बालिकाएं और 11 बालक मुक्केबाज हिस्सा लेंगे।

कैंप में लखनऊ की दो होनहार बालिका खिलाड़ी, जोनाली बिष्ट और वैष्णवी पाल भी शामिल हैं। वैष्णवी ने हाल ही में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। पदाधिकारियों के अनुसार स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 5 से 12 फरवरी तक कर्नाटक के वेल्लूर में किया जाएगा, जहां उत्तर प्रदेश की टीम पदक जीतने के इरादे से उतरेगी।

लखनऊ बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों को कोच कृपाशंकर, विजय प्रताप सिंह, आंचल और मो. अली के निर्देशन में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि लखनऊ में आयोजित इस विशेष कैंप से खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार होगा और स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की पदक संख्या बढ़ेगी। पहली बार लखनऊ में लगने जा रहा यह कैंप प्रदेश की स्कूली बॉक्सिंग के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे युवा मुक्केबाजों को बेहतर मंच और तैयारी का अवसर मिलेगा।

टीम की सूची

बालक वर्ग – कुंवर साहब, डैनी चौहान (मेरठ), लक्ष्य सिंह परिहार, दिव्यांश पचौरी, तरुण दुबे, सूर्यांश प्रताप तोमर, गगन सिंह (आगरा), अमन (सहारनपुर), आदित्य पुनिया (अमरोहा), यश भानु (बुलंदशहर), प्रवीण यादव (फैजाबाद)

बालिका वर्ग – साधना राजभर (गाजीपुर), अंजली गौड़ (कुशीनगर), जुलानी सिंह बिष्ट, वैष्णवी पाल (लखनऊ), जिया (मेरठ), अनन्या माथुर (फर्रुखाबाद), पलक सक्सेना (झांसी), शानू (सहारनपुर), जिया (गौतमबुद्ध नगर)

संबंधित समाचार