कुम्हार मंडी में पथराव, दो गर्भवती व एक बच्चा घायल... सभी घायल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
लखनऊ/पीजीआई, अमृत विचार: तेलीबाग इलाके में गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पुराने मामूली विवाद में पथराव हुआ। कुम्हार मंडी में महिलाओं को निशाना बनाकर पथराव किया गया, जिसमें दो गर्भवती महिलाओं समेत एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को पीजीआई ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
कुम्हार मंडी में गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे बगल में स्थित ‘बंदर वाले हाते’ में रहने वाले करीब एक दर्जन लोग अचानक मंडी में घुस आए और महिलाओं पर पथराव शुरू कर दिया। हमले में गर्भवती सोनाली (26) और शिवानी (25) गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं, रिश्तेदार गोपाल के आठ वर्षीय बेटे हर्षित को सिर में पत्थर लगने से गहरी चोट आई है। हमलावरों ने कुम्हारों के बर्तन भी तोड़ डाले।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसे आपसी समझौते से सुलझा लिया गया था। इसके बाद भी शाम को अचानक हमला कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से पीजीआई ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। चौकी इंचार्ज दिनकर वर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है।
