सड़क सुरक्षा माहः बिना हेलमेट लगाए दोपहिया चलाने पर 138 का चालान, नशे में भी मिले वाहन चालक
लखनऊ, अमृत विचार: सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते ने रूमी गेट घंटाघर के निकट बिना हेलमेट लगाए और नशे में वाहन चलाने वालों की जांच के लिए अभियान चलाया। इसमें 138 लोग बिना हेलमेट लगाए पकड़े गए, इन वाहनों का चालान किया गया।
उप परिवहन आयुक्त राधेश्याम, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रभात पाण्डेय, यात्री / मालकर अधिकारी अनीता वर्मा, आभा त्रिपाठी के साथ प्रवर्तन टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान नशे में वाहन चलाने की आशंका पर 12 चालकों की जांच की गई, जिसमें एक में अल्कोहल स्तर ज्यादा पाया गया। प्रवर्तन टीम ने चोट से बचाव, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट के प्रयोग के लिए जागरूक भी किया। उन्हें पत्रक वितरित किए गए। आरटीओ ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कभी न करें, विशेष परिस्थितियों में ही गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर मोबाइल फोन का प्रयोग करें। नशे की हालत में वाहन कभी न चलाएं। गलत दिशा में वाहन का आवागमन न करें, लेन में ड्राइविंग करने, वाहन को यथा संभव धीमी गति में चलाने, ट्रैक्टर-ट्रालियों एवं व्यवसायिक वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया।
