लखनऊ : फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य बने संदीप बडोला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तथा फेडरेशन ऑफ इंडियन फार्मासिस्ट संगठन के जनरल सेक्रेटरी संदीप बडोला को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) का सदस्य मनोनीत किया गया है। उनका कार्यकाल पांच वर्षों का रहेगा।फोटो संदीप बडोला

नवनियुक्त सदस्य संदीप बडोला ने गुरुवार को कहा कि वर्षों बाद उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल से किसी प्रतिनिधि का फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया में सदस्य के रूप में चयन होना प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि वे फार्मेसी शिक्षा और पेशे के उच्च मानकों को बनाए रखने, व्यावसायिक आचरण को सुदृढ़ करने और देश में फार्मेसी अभ्यास को और अधिक प्रभावी रूप से विनियमित करने की दिशा में कार्य करेंगे।

इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री अतुल मिश्रा, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र सिंह पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, प्रवक्ता एसएन त्रिपाठी सहित कर्मचारी, अधिकारी और संगठन के पदाधिकारियों ने संदीप बडोला को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया का सदस्य मनोनीत होने पर शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें :
US Representatives से भारतीय राजदूत क्वात्रा ने की मुलाकात, पहलगाम आंतकवादी हमले पर एकजुटता दिखाने के लिया कहा... शुक्रिया

संबंधित समाचार