सपना हुआ साकार! LDA की अटल नगर योजना में 1665 परिवारों को मिले 1BHK फ्लैट, अब शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश की तैयारी
आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कराई जाएगी 2 बीएचके फ्लैटों की लॉटरी
लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी के देवपुर पारा में अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम अटल नगर योजना में 1,665 लोगों का 1 बीएचके फ्लैट पाने का सपना गुरुवार को पूरा हो गया है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में आवेदकों ने अपने हाथों से लगी ड्रा की पर्चियां निकालीं। लाटरी पर नाम देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, कहा, अब शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश करेंगे। शुक्रवार को 2 बीएचके के 664 फ्लैटों की लॉटरी कराई जाएगी।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि योजना में 12 से 19 मंजिल के 15 टावरों में 2,496 फ्लैट हैं। इनमें 1,832 फ्लैट 1 बीएचके और 664 फ्लैट 2 बीएचके के हैं। 30 वर्गमीटर से लेकर 54.95 वर्गमीटर क्षेत्रफल के इन फ्लैट की कीमत 9.82 लाख रुपये से शुरू है। अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में लिफ्ट के साथ स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन एवं किड्स प्ले एरिया व पार्किंग की सुविधा का प्रावधान किया है। 4 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक 5,781 लोगों ने पंजीकरण कराया था। पूरी प्रक्रिया का यू-ट्यूब पर लाइव प्रसारण किया गया।
यू-ट्यूब पर अपना नाम देखकर पहुंचे आवेदक
प्रक्रिया में लखनऊ के अलावा अन्य जिलों के आवेदक शामिल हुए। हालांकि सर्दी के कारण आवेदक कम पहुंचे, लेकिन घर, दफ्तर व दुकानों में यू-ट्यूब पर प्रसारण देखते रहे। पर्चियों में दर्ज अपना नाम, टॉवर, फ्लैट संख्या सुनते ही खुशी का ठिकाना नहीं लगा और सीधे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे और आवंटन पत्र लिए। लॉटरी में सफल रहे गिरिजेश कुमार शर्मा, मोहम्मद आसिफ खान, प्रशांत विश्वकर्मा, सुरेन्द्र चौहान, अब्दुल सलाम आदि ने एलडीए की जमकर सराहना की।
बोले आवंटी, कम बजट में इतने अच्छे फ्लैट
शहर में अपना मकान हो, इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। सोचा नहीं था पहली बार में नाम आ जाएगा। अब नये घर में प्रवेश करेंगे।
- विपिन कुमार साहू, प्रयागराज
आवेदन करने से पहले फ्लैट देखने गये थे। जो कम बजट में इतने अच्छे फ्लैट कहीं नहीं मिल सकते। तुरंत आवेदन किया और लॉटरी में नाम आ गया।
- कन्हैया वर्मा, लखनऊ
इतने कम कीमत पर अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत लिफ्ट, स्वच्छ जल, बिजली आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन एवं किड्स प्ले एरिया व पार्किंग ऐसी सुविधा कहीं नहीं मिलेगी।
- प्रशांत राघव, लखनऊ
मैं बहुत खुश हूं, एलडीए की शुक्र गुजार रहूंगी। धन्यवाद भी करतीं हूं जो बड़े और महंगे अपार्टमेंट की तर्ज पर इतनी कम कीमत पर फ्लैट बनाकर दिए हैं।
- प्रिया वर्मा, लखनऊ
