हल्द्वानीः होमगार्ड जवान के सरकारी आवास में आग, बड़ा हादसा टला

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचारः केमू बस स्टैंड के समीप स्थित तहसील परिसर के सरकारी क्वार्टर में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना में करीब 50 हजार रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्वार्टर में डीएम कैंप कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान ललित मोहन नेगी टिनशेड आवास में रहते हैं। शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे उनके आवास के किचन में अचानक आग लग गई। घटना के समय होमगार्ड जवान अपनी पत्नी के साथ बाजार गए हुए थे।

आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने तत्काल बाल्टियों और डिब्बों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। तत्काल  फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकल वाहन करीब 11.30 बजे मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। होमगार्ड जवान ललित मोहन नेगी ने बताया कि आग से किचन में रखा फ्रिज, कूलर, कुर्सियां और सूटकेस सहित अन्य घरेलू सामान जल गया। इस आगजनी में उन्हें लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया।

संबंधित समाचार