रिलीज होते हो मचा दिया बवाल, पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना हुआ हिट, देखा गया लाखों बार
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावन स्टार पवन सिंह का नया गाना 'सलवरवा लाले हो लाल' रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो गया है। इस गाने में पवन सिंह के साथ गायिका शिल्पी राज की आवाज़ ने चार चांद लगा दिए हैं।
वहीं, अभिनेत्री चांदनी सिंह अपनी अदाओं और शानदार डांस से गाने को और भी खास बना रही हैं। पवन सिंह और चांदनी सिंह की जोड़ी पहले भी कई हिट गाने दे चुकी है, और इस बार भी दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
गाना 'सलवरवा लाले हो लाल' को सुर म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह गाना प्रियांशी मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म "मोहरा" का है, जिसके निर्माता-निर्देशक अरविंद चौबे हैं। गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं, जबकि संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है। वीडियो निर्देशन गोल्डी जायसवाल का है और कोरियोग्राफी सनी सोनकर ने की है। डीआई का काम रोहित सिंह ने संभाला है।
इस गाने को लेकर पवन सिंह ने कहा, "यह गाना बेजोड़ है, इसे एंजॉय कीजिए। मेरे लिए मेरे दर्शक भगवान हैं और यह गाना उनके लिए एक छोटा-सा तोहफा है।"
चांदनी सिंह ने कहा कि "पवन सिंह के साथ काम करना हमेशा एक खास अनुभव होता है। उनकी एनर्जी और प्रोफेशनलिज़्म सेट पर अलग ही माहौल बना देती है।
'सलवरवा लाले हो लाल' एक बेहद मस्तीभरा और एंटरटेनिंग गाना है, जिसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे। इस गाने की शूटिंग हमने पूरे जोश और उत्साह के साथ की है, और मुझे पूरा भरोसा है कि फैंस हमारी केमिस्ट्री को एक बार फिर अपना भरपूर प्यार देंगे।
ये भी पढ़ें :
थलापति विजय की आखिरी फिल्म रिलीज को लेकर आई खुशखबरी, सेंसर बोर्ड को फटकार, मिलेगा U/A सर्टिफिकेट
