बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की छात्रा डॉ. विधिना ने रचा इतिहास
स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया नाम
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की छात्रा डॉ. विधिना उज्ज्वला बापूराव पाटिल ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने वंचित और अल्प सुविधा प्राप्त स्कूली बच्चों के लिए सबसे बड़े मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।
डॉ. विधिना ने केवल छह दिनों में तीन राज्यों के सात जिलों में स्थित 34 स्कूलों में मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए, जिससे कुल 20,477 से अधिक बच्चों को दंत स्वच्छता और मौखिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस उपलब्धि के लिए डॉ. विधिना को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया है।
संस्थान के प्रिंसिपल एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सत्यजीत नाइक एन ने कहा कि यह उपलब्धि बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का विषय है और समाज के प्रति दंत चिकित्सा छात्रों की जिम्मेदारी और समर्पण को भी दर्शाती है। कहा कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों को दांतों की सही सफाई की विधि, नियमित रूप से ब्रश करने का महत्व, संतुलित और पोषक आहार का दंत स्वास्थ्य पर प्रभाव और समय-समय पर दंत जांच कराने के लाभों के बारे में सरल और रोचक तरीके से समझाया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन और डेंटल साइंसेज संस्थान के शिक्षकों ने डॉ. विधिना पाटिल को इस उपलब्धि पर बधाई दी और इसे अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस उपलब्धि के पीछे संस्थान के प्रिंसिपल प्रो. डॉ. सत्यजीत नाइक एन का मार्गदर्शन और सहयोग महत्वपूर्ण रहा है।
