Lucknow News: एक्शन में नगर निगम... 79.80 लाख बकाये पर नौ भवन सील

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : नगर निगम ने शुक्रवार को जोन-1, 2 व 8 में अभियान चलाकर 79,80,225 गृहकर बकाया होने पर नौ भवन सील किए। इनमें जोन-1 अंतर्गत विधानसभा मार्ग स्थित व्यावसायिक भवन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं संचालित हैं। मौके पर कुछ भवन स्वामियों ने 13,14,607 आंशिक रूप में जमा किए।

MUSKAN DIXIT (17)

नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर टीम ने पहले जोन-1 के जेसी बोस वार्ड में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान विधानसभा मार्ग स्थित अतुल चरण व अन्य के नाम दर्ज व्यावसायिक भवन 16,27,147 रुपये गृहकर बकाया होने पर सील कर दिया। भवन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं संचालित हैं। सीलिंग के दौरान भवन स्वामी ने 4 लाख रुपये जमा किए और 4 लाख रुपये चेक अग्रिम तिथि का दिया। इसी जोन के अंतर्गत कैंट रोड पर फरीदा इकबाल के भवन का 4,29,695 रुपये बकाया होने पर सील किया।

MUSKAN DIXIT (18)

वहीं, जोन-2 अंतर्गत प्रीती जायसवाल के भवन का 65,046 रुपये बकाया होने पर सीलिंग की कार्रवाई के दौरान आपत्ति प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। निस्तारण के दौरान 55,045 रुपये जमा किए गए। वहीं, भवन स्वामी ईश्वर मॉल पर 58,337 रुपये बकाया होने पर सीलिंग की गई। इस दौरान आंशिक भुगतान 19 हजार रुपये किया गया। जोन-8 में वार्ड राजा बिजली पासी प्रथम क्षेत्र में 58 लाख रुपये बकाया होने पर पांच भवन एवं प्रतिष्ठान सील किए। कुर्की की कार्रवाई में एक भवन का 3,40,533 रुपये व दूसरे का 5,00,029 रुपये जमा किया गया।

संबंधित समाचार