World Hindi Diwas 2026: सीएम योगी ने दी बधाई, आज के दिन ही क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस, जानें यहां

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। विश्व हिन्दी दिवस प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। सभी सरकारी कार्यालयों में विभिन्न विषयों पर हिन्दी में व्याख्यान आयोजित किये जाते हैं। विश्व में हिन्दी का विकास करने और इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई और प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ तब से ही इस दिन को 'विश्व हिन्दी दिवस' के रूप में मनाया जाता है। विश्व हिन्दी सचिवालय मॉरिशस में स्थित है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर सभी हिन्दी प्रेमियों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा " हिन्दी हमारी राष्ट्रीय एकता, समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली परंपरा का दर्पण है।

संपूर्ण विश्व में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली इस भाषा की सरलता, सहजता तथा प्रभावशाली अभिव्यक्ति ने इसे वैश्विक समुदाय में विशेष सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाई है। हिन्दी के उत्थान और प्रसार को अपना साझा दायित्व मानते हुए इसे अपनी दिनचर्या, संवाद और कार्य संस्कृति में अधिकाधिक स्थान देने के लिए संकल्पित हों।"

ये भी पढ़ें : 
बाराबंकी के पटेल डिग्री कालेज में करोड़ों का गबन, 10 पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार