Bareilly : लड़की से की इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण
बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाले एक बड़े कपड़ा व्यापारी के बेटे यश गुप्ता पर गंभीर आरोप हैं कि उसने इंस्टाग्राम पर दोस्ती के दौरान युवती के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल किया और शारीरिक शोषण किया। यही नहीं, फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर शादी करने का आरोप है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर प्रेमनगर थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
पीड़िता के मुताबिक करीब तीन साल पहले उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर यश गुप्ता से हुई थी। दोस्ती जल्दी ही भरोसे में बदली और भरोसे का फायदा उठाकर आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी उससे शादी करना चाहता था, लेकिन वह उस समय नाबालिग थी और शादी के लिए तैयार नहीं थी। उसने साफ कह दिया था कि वह शादी नहीं कर सकती, लेकिन आरोपी नहीं माना। आरोप है कि यश गुप्ता ने अपने बहनोई हिमांशु सहानी के साथ मिलकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनवाया। इसमें उम्र बढ़ा दी गई। इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 17 नवंबर 2023 को शादी दिखाई गई और बाद में विवाह प्रमाण पत्र भी बनवा लिया गया। यही नहीं आरोप है कि शादी के बाद भी उत्पीड़न खत्म नहीं हुआ। आरोपी नोएडा में नौकरी का हवाला देकर युवती और उसके मायके से लगातार पैसे ऐंठता रहा।
युवती का आरोप है कि शराब के नशे में उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म किया गया। हाल ही में आरोपी ने बेरहमी से कहा कि उसने उसका सिर्फ इस्तेमाल किया है और अब पुराने फोटो-वीडियो इंटरनेट पर डालकर उसे समाज में बदनाम कर देगा। युवती ने एसएसपी अनुराग आर्य से न्याय की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रेमनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रेमनगर इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि ब्लैकमेलिंग, फर्जी दस्तावेज तैयार करने, नाबालिग से शादी और शोषण के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
