मिर्जापुर: शिवमूर्ति नगर लालगंज से प्रयागराज तक बस सेवा शुरू
अमृत विचार, मिर्जापुर। शिवमूर्ति नगर लालगंज से प्रयागराज के लिए रोडवेज की बस का संचालन शुरु कर दिया गया। परिवहन सचिव अखिलेश मिश्र व प्रवंध निदेशक राज्य सड़क परिवहन निगम धीरज साहू के निर्देश पर बस सेवा संचालन शुरू किया। शिवमूर्ति नगर(पतुलकी) से सुबह 6 बजे प्रयागराज के लिए व प्रयागराज से 9.30 बजे मिर्जापुर …
अमृत विचार, मिर्जापुर। शिवमूर्ति नगर लालगंज से प्रयागराज के लिए रोडवेज की बस का संचालन शुरु कर दिया गया। परिवहन सचिव अखिलेश मिश्र व प्रवंध निदेशक राज्य सड़क परिवहन निगम धीरज साहू के निर्देश पर बस सेवा संचालन शुरू किया। शिवमूर्ति नगर(पतुलकी) से सुबह 6 बजे प्रयागराज के लिए व प्रयागराज से 9.30 बजे मिर्जापुर के लिए बस सेवा है।
वहीं, मिर्जापुर से दोपहर 1:30 बजे प्रयागराज वाया जिगना मेजा होकर पुन: प्रयागराज से 5 शाम बजे शिवमूर्तिनगर पतुलकी के लिए चलेगी। इस सुविधा के शुरु होने से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
