कन्नौज जेल कांड पर मंत्री दारा सिंह ने जताई नाराजगी, कहा- जेल से भागे कैदी, तो खुद को निलंबित समझें जेलर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा। कन्नौज में जेल से दो कैदियों के फरार होने की घटना से बेहद नाराज उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने शनिवार को सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि राज्य के किसी जेल से अगर कैदी भागे तो जेल अधीक्षक स्वयं को निलंबित समझें। सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कन्नौज जेल से दो कैदियों के फरार होने के मामले पर संबंधित स्टाफ को निलंबित कर दिया गया है। 

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अब जेल व्यवस्था पहले जैसी नहीं रहेगी। यदि किसी भी जेल से पलायन की घटना होती है तो उसी दिन संबंधित जेल अधीक्षक स्वयं को निलंबित समझेगा। मंत्री ने अयोध्या में मांसाहार की बिक्री पर प्रतिबंध के फैसले का स्वागत करते हुये कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल से बधाई देना चाहते हैं।

अयोध्या वह पावन भूमि है जहां भगवान श्रीराम का जन्म हुआ और मंदिर निर्माण के बाद देश - विदेश से सनातन प्रेमी श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। इसी आस्था और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने 15 किलोमीटर की परिधि में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि उन्होने जिले में विकसित भारत जी राम जी जन जागरण कार्यक्रम के तहत भाजपा सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों पर भाजपा विधायकों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इसके साथ ही जिले में विकास योजनाओं की जानकारी लेकर उनके क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये। 

संबंधित समाचार