मेरठ कपसाड़ कांड का मुख्य आरोपी हरिद्वार से गिरफ्तार, युवती सकुशल बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मेरठ। मेरठ में सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में मां की हत्या कर बेटी को अगवा करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने वारदात के तीसरे दिन शनिवार को हरिद्वार में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के साथ ही वह युवती भी सकुशल बरामद कर ली गई, जिसकी तलाश में पूरा प्रशासन पिछले दो दिनों से अलर्ट मोड पर था। 

पुलिस के अनुसार आरोपी पारस सोम को हरिद्वार के एक होटल से दबोचा गया जहां वह युवती के साथ छिपा हुआ था। बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद दोनों को पुलिस टीम मेरठ लेकर आ रही है। इससे पहले इस मामले में पारस के सहयोगी सुनील सोम को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे पूछताछ जारी है। 

पुलिस जांच में सामने आया है कि पारस सोम और रूबी एक ही गांव के इंटर कॉलेज में साथ पढ़ते थे और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद उनके रास्ते अलग हो गए। पुलिस का कहना है कि युवती के लगातार पीछा किए जाने की शिकायतें पहले भी सामने आई थीं और इसे लेकर गांव स्तर पर पंचायत भी हुई थी।

घटना वाले दिन गुरुवार को युवती अपनी मां के साथ खेत जा रही थी। रास्ते में रजवाहे के पास युवती की मां पर हमला किया गया और बाद में युवती का अपहरण कर लिया गया। इसके बाद आरोपी उसे पहले गुरुग्राम ले गया और पुलिस की सक्रियता बढ़ने पर हरिद्वार पहुंचा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई थीं जिनमें सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड के विश्लेषण की टीमें भी शामिल थीं। 

आरोपी के ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई, जबकि उसके पिता से भी पूछताछ की गई। इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने स्पष्ट किया कि शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर रूबी की उम्र 20 वर्ष पाई गई है। इसी आधार पर पुलिस रिकॉर्ड में युवती और आरोपी दोनों को बालिग माना गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी सख्ती से की जाएगी। 

गौरतलब है कि मेरठ देहात में सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में गुरुवार को एक दलित युवती के अपहरण और उसकी मां की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई थी। खेत पर जाते समय युवती को जबरन ले जाने का विरोध करने पर दबंगों ने उसकी मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अनुसूचित जाति की महिला अपनी 20 वर्षीय बेटी के साथ खेत में काम के लिए जा रही थी।

रजवाहे के पास कुछ युवकों ने दोनों को रोक लिया और युवती को खींचकर अपने साथ ले जाने लगे। मां ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर बलकटी से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ी। जबकि आरोपी युवती को कार में डालकर फरार हो गए। घायल महिला को परिजन एसडीएस ग्लोबल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां गुरुवार देर शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में आक्रोश फैल गया था।

संबंधित समाचार