Bareilly : आंवला में डॉ. तोगड़िया ने बांग्लादेशी अत्याचारों पर किए तीखे प्रहार
बरेली, अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया शनिवार को आंवला के एक पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार से 1971 की तरह हस्तक्षेप करने की मांग की।
डॉ. तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। देश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने पर जोर दिया। कहा यदि किसी परिवार में तीन से अधिक बच्चे हों, तो उन्हें सरकारी स्कूल में प्रवेश, अस्पताल सुविधा, नौकरी, राशन या किसी सरकारी योजना का लाभ न मिले। साथ ही, ऐसे परिवारों का वोट देने का अधिकार भी समाप्त हो जाना चाहिए।
डॉ. तोगड़िया ने हिंदुओं की घटती आबादी पर चिंता जताते हुए हर मंगलवार व शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने पर जोर दिया। जम्मू के वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदुओं के पैसे से बने इस कॉलेज में दूसरे समुदाय के बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। भारत में किसी बांग्लादेशी को वोट का अधिकार न देने और एसआईआर के मुद्दे पर चुनाव आयोग के पक्ष में बोलते हुए उन्होंने पूरे देश में एक लाख से अधिक सामूहिक हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने की घोषणा की, ताकि हिंदू एकजुट हो सकें।
कस्बे में भव्य यात्रा निकाली गई। जिसका कस्बेवासियों ने जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज, प्रांत महामंत्री सुनील गुप्ता, अनुपम शंखधार, प्रेमपाल सोलंकी, शोखी अग्रवाल, रामगोपाल गुप्ता, अनुपम शंखधार, पवन हिंदू, हिमांशु सोलंकी, विमल गुप्ता, जूही वर्मा, शिव चौधरी, हरेंद्र, नितिन पांडे आदि मौजूद रहे।
