रामपुर: प्रभारी मंत्री बोले...विकसित भारत-जी राम जी देगा 125 दिन की रोजगार गांरटी  

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। संत शिरोमणि दास सर्किट हाउस में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री एवं रामपुर जनपद के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने विकसित भारत-जी राम जी योजना के लाभ बताए। उन्होंने कहा योजना में मजदूरों को सौ दिन से बढ़ाकर 125 दिन की रोजगार गारंटी कर दी है।

जेपीएस राठौर ने सर्किट हाउस ने कहा कि विकसित भारत-रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025, विकसित भारत@2047 के विजन के अनुरूप भारत की ग्रामीण रोजगार व्यवस्था को नया और मजबूती की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगा। प्रति वित्तीय वर्ष मजदूरी रोजगार की वैधानिक गारंटी को 125 दिनों तक बढ़ाकर यह अधिनियम काम मांगने के अधिकार को और मजबूत करता है। 

साथ ही विकेंद्रीकृत और सहभागितापूर्ण शासन को बढ़ावा देता है। यह पारदर्शी, नियम-आधारित वित्तपोषण, जवाबदेही तंत्र, प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी)-सक्षम समावेशन तथा कंवर्जेंस आधारित विकास को एकीकृत करता है। ताकि ग्रामीण रोजगार न केवल आय सुरक्षा प्रदान करे। बल्कि टिकाऊ आजीविकाओं, सुदृढ़ परिसंपत्तियों और दीर्घकालिक ग्रामीण समृद्धि में भी योगदान दे। उन्होंने कहा यह अधिनियम रोजगार की मांग के अधिकार को कमजोर नहीं करता है। इसके विपरीत धारा 5(1) सरकार पर पात्र ग्रामीण परिवारों को कम से कम 125 दिनों के गारंटीकृत मजदूरी रोजगार प्रदान करने का स्पष्ट वैधानिक दायित्व निर्धारित करती है।

विकेंद्रीकरण और पंचायतों की बताई भूमिका
जेपीएस राठौर ने कहा कि यह अधिनियम योजना बनाने या क्रियान्वयन का केंद्रीकरण नहीं करता है। धाराएं 16 से 19 तक, पंचायतों, कार्यक्रम अधिकारियों और जिला प्राधिकारियों में, उपयुक्त स्तरों पर योजना, क्रियान्वयन और निगरानी की शक्तियाँ निहित करती हैं। राष्ट्रीय स्तर पर केवल दृश्यता, कन्वर्जेंस और समन्वय किया जाएगा, न कि स्थानीय निर्णय लेने के अधिकार लिए जाएंगे। यह अधिनियम, बेरोजगारी भत्ते के संबंध में पहले के अयोग्य ठहराए (निरर्हता) जाने वाले प्रावधानों को हटाता है और इसे एक अर्थपूर्ण वैधानिक सुरक्षा उपाय के रूप में पुनर्स्थापित करता है। जहां निर्धारित अवधि के भीतर रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जाता है, वहां पंद्रह दिनों के पश्चात बेरोजगारी भत्ता देय हो जाता है

ये रहे मौजूद
प्रेसवार्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, रविंद्र सिंह रवि, सतनाम सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, जिला उपाध्यक्ष जगपाल सिंह यादव, महेश मौर्या, मोहन कुमार लोधी, पंकज लोधी, सौरभ पाल सिंह, संजय पाठक आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की
रामपुर, अमृत विचार: प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने संत शिरोमणि सर्किट हाउस में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चंद्र सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए। सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। आवंटित बजट की गहन समीक्षा कर योजनाओं को समय से पूर्ण करने पर विशेष बल दिया। रामपुर विकास प्राधिकरण की व्योमकेश परियोजना की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि परियोजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए शीघ्र विकसित कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सद्भावना मंडप के निर्माण कार्य को जल्दी पूर्ण कर उसे जनसामान्य के उपयोग के लिए विकसित करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद में संचालित सभी बड़े विकास परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समय से पूर्ण कराया जाए, जिससे आम जनजा को शीघ्र लाभ मिल सके।

संबंधित समाचार