Bareilly: बीएलओ ने मतदाता सूची पढ़कर सुनायी, डीएम ने बूथों का किया निरीक्षण
बरेली, अमृत विचार। सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) संपन्न होने के बाद तैयार की गयी अंतिम मतदाता सूची रविवार को जिले के सभी बूथों पर पढ़कर सुनायी गयी। एसआईआर में कहीं नाम तो नहीं कट गया, इसकी सही जानकारी के लिए अंतिम मतदाता सूची देखने और बीएलओ से जानकारी लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग बूथों पर पहुंचे।
वहीं जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने हाफिज सिद्दिकी इंटर कॉलेज, रविन्द्र नाथ टैगोर इंटर कॉलेज, आर्य पुत्री इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर कॉलेज, साहू गोपी नाथ कन्या इंटर कॉलेज में बूथों पर जाकर बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को डीएम ने बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची का प्रकाशन 6 जनवरी को किया गया। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को भी ड्राफ्ट की सूची दे दी गयी है। यह सूची ऑनलाइन भी उपलब्ध है, जिसे कोई भी मतदाता डाउनलोड कर देख सकता है।
दावा और आपत्ति 6 फरवरी तक दी जा सकती हैं। नोटिस चरण और दावों और आपत्तियों का निस्तारण 27 फरवरी तक होगा। अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च को प्रकाशित की जाएगी। डीएम ने बताया कि 1 जनवरी, 2026 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा या ऐसे अर्ह मतदाता, जिनका नाम निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं हुआ है वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में शामिल करने के लिए बीएलओ से निर्धारित प्रारूप-6 प्राप्त कर अपना आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, तहसीलदार सदर भानु प्रताप सिंह, सुपरवाइजर, बीएलओ आदि उपस्थित रहे।
