खिली धूप तो उमड़ी चिड़ियाघर में दर्शकों की भीड़... टिकट घर बंद होने जाने के बाद भी ढूंढते रहे जुगाड़
गेंडा जिराफ और शेर बाड़े के सामने दिन भर लगी रही भीड़
लखनऊ, अमृत विचार: रविवार के अवकाश पर धूप खिलने से मौसम सुहावना हुआ तो चिड़ियाघर में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शाम तक 14,684 दर्शकों ने प्राणि उद्यान का भ्रमण किया। इसमें बच्चों की संख्या 2,000 रही। शाम 5 बजे टिकट घर बंद होने के बाद भी बड़ी संख्या में दर्शक चिड़ियाघर में प्रवेश दिलाने की मांग करते रहे।
1.png)
1.png)
चिड़ियाघर निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि सुबह से ही प्राणि उद्यान में भीड़ उमड़ पड़ी इसे देखते हुएनरही स्थित मुख्य द्वार पर पांच टिकट काउंटरों पर टिकट देने की व्यवस्था करने के साथ डालीबाग गेट पर तीन काउंटरों सहित 13 टिकट काउंटरों पर टिकट देने की व्यवस्था की गई।पूरा दिन शेर, भालू, बाघ, गेंडा, जिराफ और चिम्पांजी के बाड़ों के पास भारी भीड़ रही। दर्शकों ने जानवरों की फोटो अपने मोबाइल कैमरों की कैद की। कई दर्शकों ने सेल्फी भी ली। बाल ट्रेन ने चिड़ियाघर भ्रमण को और रोमांचक बना दिया।
2.png)
इस दौरान दर्शक परिवार संग ट्रेन की सवारी के लिए लोग अपने नंबर की प्रतीक्षा करते दिखे। पांच बजे के बाद भी लोग छुकछुक पर अपने परिवार संग सवार हुए और परिसर का भ्रमण किया। भीड़ के कारण 10 लोगों के बच्चे खो गए। अभिभावकों की शिकायत पर सुरक्षा कर्मियों ने कुछ ही समय में बच्चों को खोज लिया। डालीबाग द्वार संख्या-2 पर स्थित सेल्फी प्वाइंट और एन्ट्री प्लाजा में बने झरने पर दर्शकों ने सेल्फी, फोटोग्राफी करने के साथ कैंटीन और फूड कोर्ट में लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।
2.png)
झूला पार्क में जिप लाइन का मजा लिया
नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में परिवार संग घूमने आए बच्चों, युवाओं ने बालट्रेन में आनंद उठाया। वहीं बाड़ों मे घूम रहे जीवों का देखकर रोमांचित हुए। इस बीच बच्चों और युवाओं ने झूला झूलने के साथ जिपलाइन के रोमांच का भी लुत्फ उठाया। दर्शकों ने गुलाब, गुलदाउदी, डेहेलिया और विभिन्न प्रकार के फूलों के साथ सेल्फी लेकर परिवार की फुलवारियां संग फोटो खिचानें के साथ सेल्फी भी ली। बाद में दर्शकों ने बोंटिग पांड पहुंच कर पैडिल बोंटिग का आनन्द लिया।
1.png)
