एआई की ताकत से यूपी बनेगा स्वास्थ्य और इनोवेशन का नया केंद्र, आज सीएम योगी करेंगे 'यूपी एआई एंड हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस' का शुभारंभ
लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश को देश में आधुनिक, सुलभ और तकनीक-सक्षम स्वास्थ्य व्यवस्था का मॉडल राज्य बनाने की दिशा में योगी सरकार एक ऐतिहासिक पहल करने जा रही है। सोमवार को लखनऊ में दो दिवसीय ‘यूपी एआई एंड हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस’ का शुभारंभ होगा, जिसका उद्घाटन योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह सम्मेलन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़कर आम नागरिक तक बेहतर, सटीक और समयबद्ध इलाज पहुंचाने के सरकार के विजन को मजबूत आधार देगा।
उद्घाटन सत्र में जितिन प्रसाद, उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा, आईटी राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन के सीईओ मनोज कुमार सिंह, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष तथा आईटी विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग यादव सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कॉन्फ्रेंस में नीति आयोग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व बैंक, गेट्स फाउंडेशन और गूगल सहित देश-विदेश के एआई और हेल्थ सेक्टर के विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों में हिस्सा लेंगे।
उत्तर प्रदेश की प्रगति पर रहेगा फोकस
सम्मेलन के पहले दिन उत्तर प्रदेश में एआई आधारित स्वास्थ्य नवाचारों की दिशा और भविष्य के विजन को प्रस्तुत किया जाएगा। वैश्विक स्तर पर हेल्थकेयर में एआई के सफल प्रयोग, आर्थिक विकास और सामाजिक कल्याण में इसकी भूमिका तथा भारतीय राज्यों में एआई की मौजूदा स्थिति पर गहन मंथन होगा। साथ ही डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, डेटा गवर्नेंस और सुरक्षित एआई अपनाने जैसे विषयों पर चर्चा होगी, जिससे स्पष्ट होगा कि नीति और तकनीक के संतुलन से स्वास्थ्य सेवाएं कैसे सशक्त बन सकती हैं।
इलाज, डायग्नोस्टिक्स और भविष्य की तैयारी
सम्मेलन के दूसरे दिन एआई के व्यावहारिक उपयोग पर जोर रहेगा। डॉक्टरों, नर्सों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एआई से सशक्त करने, टेलीमेडिसिन और रिमोट केयर को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने पर विशेष सत्र होंगे। रेडियोलॉजी, टीबी स्क्रीनिंग, पैथोलॉजी, कैंसर जांच और स्मार्ट मेडिकल डिवाइसेज में एआई के उपयोग से तेज और सटीक डायग्नोस्टिक्स की संभावनाएं प्रस्तुत की जाएंगी।
