महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल, 40 विभूतियों को मिला 'सक्षम भारत पुरस्कार'

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लेट्स गिव होप फाउंडेशन ने रविवार को शिक्षा, चिकित्सा, कला, समाजसेवा और व्यापार से जुड़ी 40 विभूतियों को हुनरमंद और प्रेरक प्रोफेशनल्स को सक्षम भारत पुरस्कार- 2026 से सम्मानित किया। इस अवसर पर हुई कार्यशाला में विशेषज्ञों ने आजीविका विकास के अवसर विषय और कौशल पर महिलाओं को प्रेरित किया।

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे प्रेक्षागृह में मानसी शर्मा व प्रियांशी की नृत्यमयी गणेश वंदना से समारोह की शुरुआत हुई। फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आशीष मौर्या ने बताया कि प्रदेश भर में सक्षम स्किल सेंटर स्थापित करके मध्यम एवं निम्न वर्ग की महिलाओं और युवाओं को कौशल परख शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। कार्यशाला में जरी जरदोजी, चिकनकारी विशेषज्ञ तोशानी, मेकअप आर्टिस्ट मंजरी जायसवाल, ग्राफिक व वीडियो एडिटर ऋतु पांडे, फोटोग्राफर शुभांगी मौर्य और नवाचारी शेफ अनिता शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे महिलाएं अपने कौशल को पहचान कर व्यवसाय में बदल सकती हैं और घर से ही सफलता प्राप्त कर सकती हैं। वक्ताओं ने व्यावहारिक व्यावसायिक युक्तियां भी समझाईं जो महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद कर सकती हैं। कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं ने वक्ताओं से सवाल पूछे और अपने अनुभव साझा किए।

इनको मिला सक्षम भारत पुरस्कार

शिक्षाविद् मंजू सिन्हा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा कानोडिया, कथक नृत्यांगना रतन सिस्टर्स (ईशा-मीशा रतन), अयोध्या की गायिका व गीतकार संजोली पांडे, स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रो. एकता चौधरी, सेवा निकेतन आश्रम ट्रस्ट की डॉ. आशा सिंह, व्यवसायी अर्चना मिश्रा, सार्वजनिक भाषण विशेषज्ञ कविता चौबे, कंपनी सेक्रेटरी व हस्तशिल्पी प्रीति शर्मा, शिक्षिका डॉ. आफिया बानो, सरिता गौतम, संज्ञा शर्मा, रिजवाना परवीन, समाजसेवी पूनम कुमारी, अंजलि श्रीवास्तव और सेल्फ डिफेंस ट्रेनर दीक्षा सैनी,केजीएमयू के डॉ. गौरव मिश्रा, व्यवसायी विशाल सिंह, सहायक प्रोफेसर कुणाल दीक्षित, स्टेट ला ऑफिसर हाईकोर्ट शिव प्रसाद कुशवाहा, सोशल ऑडिट कमेटी सदस्य कुंदन सैनी, सीनियर आई कन्सलटेन्ट आशीष श्रीवास्तव, व्यवसायी प्रशांत राय, स्टोरी टेलर जीतेश श्रीवास्तव, प्रीति कश्यप, वंशिता रावत, अनीता सरोज, शिवानी प्रजापति, सिमरन यादव, शालिनी कश्यप, प्रियंका पाल, आकांक्षा तिवारी, अनीशा बिष्ट, प्रज्ञा साहू, शबाना, मान्या सिंह, नागेंद्र, वसन गिरि, हिमांशु सिंह और अजय को पुरस्कार दिया गया।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी में फर्जी नियुक्तियों पर योगी सरकार की सख्ती, आउटसोर्सिंग का डॉक्यूमेंट्स-पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य
पीएम मोदी-फ्रेडरिक मर्ज ने मिलकर उड़ाई रंग-बिरंगी पतंगें: अहमदाबाद में शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव-2026 का धमाकेदार आगाज, देखें Exclusive Photo
प्रयागराज माघ मेला में धूमधाम से प्रवेश करेंगे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य, 'गुप्त नवरात्र' का करेंगे विशेष अनुष्ठान
आवारा कुत्तों पर मीका सिंह का दिल छू लेने वाला ऐलान, बेसहारा कुत्तों के लिए शेल्टर और बेहतर व्यवस्था के लिए दान में दी जमीन 
विधानसंभा चुनाव 2027 : JDU की यूपी में एंट्री, अयोध्या से शुरू करेगी सदस्यता अभियान