Bareilly: आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की पढ़ाई होगी पहले से ज्यादा रोचक
बरेली, अमृत विचार। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए नई पहल की गई है। प्ले ग्रुप स्कूलों की तरह बच्चों को सुविधाजनक और आकर्षक वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से 450 आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को पढ़ाई के तरीके को और रोचक एवं मनोरंजक बनाने के लिए स्टेशनरी किट दी जाएगी। इन किटों में नोटबुक से लेकर पेंसिल, क्रेयॉन, वाटर कलर, चार्ट और फ्लैश कार्ड जैसी चीजें शामिल होंगी, जिससे बच्चों को खेल-खेल में सीखने का अनुभव मिलेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिले में 2857 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। जहां दो लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। पहले चरण में उन आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है, जहां एलईडी से लेकर बच्चों के बैठने के लिए कुर्सियां, आकर्षक वाल पेटिंग समेत खेल-खेल में पढ़ाई के लिए कई अन्य चीजें शामिल हैं।
किट में कुल 20 तरह की चीजें शामिल हैं। डीपीओ के मुताबिक स्टेशनरी का उपयोग बच्चों की गतिविधियों और कला-कौशल आधारित पढ़ाई में किया जाएगा। सरकार की इस पहल से न केवल बच्चों की सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि उनके मनोबल और रचनात्मकता को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा शिक्षकों को बच्चों के लिए नए और आकर्षक तरीके अपनाने की प्रेरणा मिलेगी।
