ब्यूटी प्रोडक्ट्स का बिना एक्सपर्ट्स की सलाह के कर रहे इस्तेमाल... हेल्थ के लिए बन सकता है खतरनाक, जानें सही तरीका
लखनऊ, अमृत विचार : ऑल इंडिया कॉस्मेटोलॉजिस्ट्स एंड ब्यूटीशियन्स एसोसिएशन (एआईसीबीए) की ओर से ‘स्वास्थ्य एवं सौंदर्य’ विषय पर 24वां वार्षिक सम्मेलन रविवार को गोमती नगर स्थित एक होटल में किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने सौंदर्य के प्रति बढ़ती जागरूकता के साथ-साथ इसके दुष्प्रभावों पर भी विस्तार से चर्चा की।
डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि सुंदर दिखने की चाह में आज का युवा तेजी से ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ओर आकर्षित हो रहा है। टीवी, सोशल मीडिया और फिल्मों में दिखने वाले विज्ञापनों से प्रभावित होकर लोग बिना किसी विशेषज्ञ की सलाह के क्रीम, सीरम और अन्य कॉस्मेटिक उत्पादों का उपयोग करने लगते हैं। ये त्वचा और बालों के लिए गंभीर नुकसान का कारण बन सकता है। जीआईएस अपोलो अस्पताल के निदेशक प्रो. डॉ. राजन सक्सेना, निदेशकने एआईसीबीए की स्मारिका का विमोचन भी किया।
सम्मेलन के शैक्षणिक सत्रों में स्वास्थ्य एवं सौंदर्य से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा पैनल चर्चाएं की गईं। हेयर केयर अपडेट्स पर चर्चा का संचालन डॉ. दीप्त जैन ने किया, जबकि जननांग पुनर्निर्माण विषय पर पैनल चर्चा डॉ. ऋचा (प्लास्टिक सर्जन) के नेतृत्व में संपन्न हुई।
‘मोटापा: एक वैश्विक चिंता’ विषय पर सत्र का संचालन डॉ. मनोज के. श्रीवास्तव ने किया। डॉ. रमा श्रीवास्तव ने आध्यात्मिकता एवं सौंदर्य के अंतर्संबंध पर प्रकाश डाला। एफ एंड बी विशेषज्ञ सुंदीप आहूजा ने बालकों के स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार के महत्व पर विचार साझा किए। वहीं बॉलीवुड के नवीनतम हेयर कट्स एवं स्टाइलिंग का आकर्षक प्रदर्शन साधना जग्गी द्वारा किया गया। एआईसीबीए की संस्थापक डॉ. रमा श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 200 प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
