KGMU NEWS: रमीज का करीबी केजीएमयू का सीनियर रेजिडेंट रडार पर, फरार काजी और गवाह की तलाश में जुटी पुलिस की दो टीमें

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

आरोपी के कहने पर सीनियर ने स्टॉफ की दो महिलाकर्मियों से बढ़ायी थी करीबियां

लखनऊ, अमृत विचार: जूनियर रेजिडेंट से यौन शोषण, गर्भपात और मतांतरण के आरोपी केजीएमयू के डॉक्टर रमीजउद्दीन नायक का एक करीबी सीनियर रेजिडेंट चौक पुलिस की रडार पर है। उक्त रेजिडेंट से रमीज की गहरी दोस्ती थी। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो पता चला कि उक्त डॉक्टर ने रमीजउद्दीन के कहने पर केजीएमयू के मेडिकल स्टॉफ की दो महिला कर्मियों से करीबियां बढ़ायी थी। रमीज का मामला उछलने पर उसने उन युवतियों से दूरी बना ली थी। पुलिस ने दोनों युवतियों से पूछताछ कर कई जानकारी हासिल की।

पुलिस और जांच एजेंसियां उक्त सीनियर रेजिडेंट के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य जुटा रही है। इसके लिए सर्विलांस और साइबर सेल की मदद ली जा रही है। पुलिस ने उक्त रेजिडेंट की गतिविधियों की निगरानी भी बढ़ा दी है। वहीं, आगरा की महिला डॉक्टर का धर्मांतरण कराकर उसका निकाह कराने वाले पीलीभीत न्यूरिया के काजी जाहिद हसन राना व निकाहनामा के गवाह शारिक की तलाश में पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि फरार आरोपियों के करीबियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। जल्द ही दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा द्वारा शुक्रवार को केजीएमयू पोस्ट की गयी चार फोटो की भी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। उस फोटो में कौन-कौन लोग हैं? उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ब्राउन हाल में बड़ी संख्या में मुस्लिम के इकट्ठा होने का क्या मकसद था। केजीएमयू प्रशासन ने पहले इसे एआई से बना बताया था। फिर बताया कि वीडियो 25 जनवरी 2025 का था। जिसमें कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का जिक्र किया गया। भाजपा नेता अभिजात मिश्रा ने सवाल उठाते हुए उसे तकरीर का वीडियो बताया था।

इनसेट-------------

अंडमान के पुराने छात्र की खंगाली जा रही कुंडली

वर्ष 2006 बैच के अंडमान निकोबार निवासी पुराने छात्र की कुंडली पुलिस और जांच एजेंसियां खंगाल रही हैं। सूत्रों की माने तो उक्त छात्र यहां हॉस्टल में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करता था। वह तकरीर आदि करने के लिए बाहर जाता था। वर्ष 2010 तक बहुत सक्रिय था। उसने अपना ग्रुप भी बना रखा था। पुलिस और जांच एजेंसियां उसके संपर्क में रहने वाले लोगाें के बारे में भी पड़ताल कर रही है।

 

संबंधित समाचार