एसआईआर पर सपा ने उठाए सवाल, बोले अखिलेश यादव- विधानसभा और पंचायत चुनावों की मतदाता सूचियों में भारी विरोधाभास
लखनऊ, अमृत विचार : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उप्र. में विधानसभा और पंचायत चुनावों की मतदाता सूचियों में भारी विरोधाभास सामने आया है, जिससे वोट लूट की साजिश उजागर हो गई है।
सपा प्रमुख ने रविवार को जारी बयान में कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट का एसआईआर कराया गया, वहीं उसी समय राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का एसआईआर कराया। हैरानी की बात यह है कि दोनों ही जगह एक ही बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) ने सर्वे किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा एसआईआर के बाद प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 2.89 करोड़ घटकर 12.56 करोड़ रह गई, जबकि पंचायत एसआईआर के बाद ग्रामीण मतदाताओं की संख्या 40 लाख बढ़कर 12.69 करोड़ हो गई।
अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि दोनों में से कौन सा एसआईआर सही है, क्योंकि दोनों आंकड़े एक साथ सही नहीं हो सकते। आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में वोट लूट का समीकरण साधने की कोशिश की गई, लेकिन गलती के चलते पूरी सच्चाई सामने आ गई। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग इस गंभीर मामले पर जवाबदेही तय करे और मतदाता सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित करे।
