इलेक्ट्रिक स्कूटर राइडिंग के जरूरी सेफ्टी टिप्स
अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाते हैं या निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों को जानना आपके लिए बेहद अहम है। इलेक्ट्रिक स्कूटर राइड करते समय कुछ चीजें पहले से स्पष्ट होनी चाहिए, ताकि सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। सही जानकारी और थोड़ी सी योजना से आप न सिर्फ सुरक्षित, बल्कि आरामदायक यात्रा भी कर सकते हैं।
राइडिंग रेंज पर रखें नजर
इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर घर से निकलने से पहले उसकी मौजूदा बैट्री चार्ज के आधार पर मिलने वाली राइडिंग रेंज जरूर जांच लें। अगर यात्रा लंबी है और स्कूटर पर्याप्त चार्ज नहीं है, तो रास्ते में बैटरी खत्म होने की समस्या हो सकती है, जिससे असुविधा बढ़ जाती है।
चार्जिंग प्वाइंट की पहले करें जांच
स्कूटर की बैटरी कम होने की स्थिति में रास्ते में चार्जिंग प्वाइंट होना बेहद जरूरी है। इसलिए निकलने से पहले यह जरूर देख लें कि आपके रूट पर चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध है या नहीं और वह कितनी दूरी पर है। सही योजना आपको बीच रास्ते रुकने से बचा सकती है।
सड़क की स्थिति भी है अहम
सड़क की हालत भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और परफॉर्मेंस को प्रभावित करती है। खराब, टूटी-फूटी या गड्ढों वाली सड़कों पर स्कूटर की बैट्री जल्दी खर्च होती है। ऐसे में सड़क की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा की योजना बनाना बेहतर होता है।
