लखनऊ को एआई सिटी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य : ब्रजेश पाठक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ,अमृत विचार : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सेंट्रम होटल में आयोजित एआई इंपैक्ट सम्मिट 2026 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है और ऐसे सम्मिट हेल्थकेयर सेक्टर को नई दिशा और गति प्रदान करते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर में चिकित्सा क्षेत्र में नए आविष्कार हो रहे हैं और एआई तकनीक से स्वास्थ्य सेवाएं अधिक सटीक, तेज और प्रभावी बन रही हैं। इस प्रकार के आयोजन से वैश्विक नवाचारों से परिचित होने और उन्हें प्रदेश में लागू करने में मदद मिलती है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य लखनऊ को एआई सिटी के रूप में विकसित करना है, जिससे उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी परिवर्तन आएंगे। इस अवसर पर उन्होंने एआई से संबंधित मोबाइल एप का शुभारंभ भी किया, जो आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायक होगा।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग, उत्तर प्रदेश अनुराग यादव, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रीतू माहेश्वरी, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पिंकी जोएल, एमडी, मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन उज्ज्वल कुमार, विशेष सचिव धीरेंद्र सचान, विशेष सचिव नेहा जैन, एसएसओ डॉ. विकासेंदु, डीजी हेल्थ डॉ. आरपी सुमन, डीजी परिवार कल्याण डॉ. पवन अरुण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार