Bareilly: बरेली के युवक ने अपलोड की चाइल्ड पोर्नोग्राफी, साइबर क्राइम के रडार पर आया तो FIR
बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड होने के बाद उसकी शिकायत लखनऊ पहुंची। जिसमें जांच में सामने आया कि आरोपी बरेली का रहने वाला है। आरोपी की पहचान होने के बाद साइबर क्राइम थाने की महिला हेड कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
साइबर क्राइम थाने की महिला हेड कांस्टेबल अन्नु ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि साइबर क्राइम के पुलिस अधीक्षक के पत्र के अनुपालन में साइबर टिपलाइन के संबंध में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचलित साइबर पोर्टल के माध्यम से शिकायत मिली कि 21 अक्टूबर 2025 को सोशल मीडिया के माध्यम से चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबधित अश्लील वीडियो अपलोड की जा रही है।
जिसमें जांच के बाद वीडियो अपलोड करने के आरोपी बरेली का बताया गया। उसके बाद उस मोबाइल नंबर ने टेलीकॉम कंपनी से आईपीडीआर प्राप्त करके आरोपी की पहचान मंजूर अहमद निवासी भूड़ा पोस्ट बिलवा थाना भोजीपुरा पाया गया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
