Bareilly: क्रिप्टो करेंसी व फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 72 लाख ठगे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जालसाजों ने दो दर्जन से अधिक लोगों को क्रिप्टो करेंसी व फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर पैसा लगाकर 7 से लेकर 15 प्रतिशत तक का ब्याज प्रतिमाह देने का दिया था लालच देकर एक करोड़ 72 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ितों की तहरीर पर कैंट पुलिस ने खीरी और सीतापुर के रहने वाले आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैंट थाना क्षेत्र के इचौरिया निवासी दुर्गेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि उसकी मुलाकात बॉमवीटिक फाउंडेशन बीमैक्स रियल्टी कंपनी के सीईओ/एमडी जय प्रकाश, डायरेक्टर आशा देवी मौर्य निवासी राजेपुर मितौली जिला लखीमपुर से हुई थी। उन्होने उसे लखनऊ बुलाकर कहा कि हमारी कंपनी क्रिप्टो करेंसी व फारेक्स ट्रेडिंग का काम करती है। हम लोगों से धन सुरक्षित निवेश के रूप में लगवाकर उस रुपये पर फायदे के रुप में 7 से लेकर 15 प्रतिशत तक का ब्याज प्रतिमाह देते है। 

उसके बाद उसने कई लोगों के साथ जाकर 13 अप्रैल 2025 को लखनऊ के आलमबाग के एक होटल में पहुंचा जहां आरोपियों ने मीटिंग के लिए बुलाया था। मीटिंग में कई जिले के लोग शामिल हुए थे। ठगों ने दर्जनो लोगों से एक करोड़ 72 लाख रुपये हड़प लिए। जिसके बाद कैंट पुलिस ने सीईओ महिपाल मौर्य निवासी मितौली खीरी, डायरेक्टर आशा देवी मौर्य, फंड मैनेजर दयाशंक मौर्य, निकिता मौर्य, सीतापुर निवासी देवेन्द्र मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

शहर से लेकर देहात तक के 27 लोगों ने लगाया था पैसा
कैंट के इचौरिया के दुर्गेश चंद्र शर्मा से 6 लाख 44 हजार, सुभाषनगर की साउथ सिटी के आदर्श मौर्य से 4 लाख 23 हजार, कैंट उमरसिया के सुशील कुमार से 12 लाख 14 हजार, कांधरपुर के मोर सिंह से 32 लाख, फतेहगंज पश्चिमि के डीरेन्द्र कुमार से 1 लाख, गणेशनगर के नंद किशोर से 13 लाख, कैंट इफको कॉलोनी निवासी बृजेश सक्सेना से 4 लाख 50 हजार, मढ़ीनाथ के रतनपाल सिंह से 15 लाख कुल 27 लोगों से एक करोड़ 72 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ितों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग के साथ आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज कराकर पैसा वापस दिलाने की मांग की है।

संबंधित समाचार