शम्स मुलानी की 86 रनों की धुआंधार पारी! मुम्बई ने कर्नाटक को दिया 255 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य... विजय हजारे क्वार्टर फाइनल में रोमांचक मुकाबला शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बेंगलुरुः शम्स मुलानी (86) और कप्तान सिद्धेश लाड (38) की जूझारू पारियों के दम पर मुम्बई ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2026 के पहले क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक को जीत के लिए 255 रनों का लक्ष्य दिया। आज यहां कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 60 के स्कोर तक नियमित अंतराल पर चार विकेट गंवा दिये। इशान मुलचंदानी (20), मुशीर खान (नौ) को विद्याधर पाटिल ने आउट किया। अंगकृष रघुवंशी (27) और हार्दिक तामोरे (एक) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद कप्तान सिद्धेश लाड और शम्स मुलानी ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 76 रन जोड़े।

34वें ओवर में अभिलाष शेट्टी ने सिद्धेश लाड को आउटकर मुम्बई को पांचवां झटका दिया। सिद्धेश लाड ने 58 गेंदों में चार चौके लगाते हुए 38 रन बनाये। इसके बाद सूर्यांश शेडगे (16) और तनुष कोटियान (छह) जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गये। अखिरी ओवर में अभिलाष शेट्टी ने शम्स मुलानी को पगबाधा आउट कर दिया। शम्स मुलानी ने 91 गेंदों में आठ चौके लगाते हुए 86 रनों की पारी खेली।

मुम्बई ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 254 का स्कोर बनाया। साईराज पाटिल 25 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए 33 रन बनाकर नाबाद रहे। कर्नाटक के लिए विद्याधर पाटिल ने तीन विकेट लिये। विधवत कावेरप्पा और अभिलाष शेट्टी को दो-दो विकेट मिले। विजयकुमार वैशक ने एक बल्लेबाज को आउट किया। 

संबंधित समाचार