जियोब्लैकरॉक ने लॉन्च की अपनी वेबसाइट, जानें क्या कुछ होगा खास

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबईः जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने सोमवार को अपने आधिकारिक वेबसाइट की लॉन्चिंग की घोषणा की। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के संयुक्त उद्यम वाली कंपनी ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने बताया की उसने जियोब्लैकरॉकडॉटकाम के नाम से अपनी वेबसाइट लॉन्च की है। इस पर वह लोगों को निवेश के बारे में शैक्षिक संसाधन और उपयोगकर्ताओं को उत्पाद के अपडेट्स उपलब्ध कराती है।

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह कदम जियोब्लैकरॉक को उसके निवेश सलाह व्यवसाय के पूर्ण वाणिज्यिक लॉन्च के और करीब ले जाता है। जियोब्लैकरॉक ने अपनी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सफल लॉन्च के बाद अब तक 10 निवेश उत्पाद लॉन्च किये हैं, और प्रत्येक उत्पाद में निवेशकों ने उल्लेखनीय रुचि दिखायी है। जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने लिंक्डइन, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और एक्स पर भी अपनी उपस्थिति स्थापित की है और निवेश सलाह से जुड़ी लंबे समय से चली आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए एक जागरूकता अभियान की शुरुआत कर रहा है, ताकि निवेशक आत्मविश्वास के साथ संपत्ति निर्माण कर सकें।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हितेश सेठिया ने कहा, "जियोब्लैकरॉक के एसेट मैनेजमेंट व्यवसाय के सफल लॉन्च के बाद हम इसके निवेश सलाह व्यवसाय के लॉन्च की तैयारी को लेकर उत्साहित हैं। यह जियोब्लैकरॉक में हमारी एकीकृत निवेश प्रबंधन रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश के लोगों के लिए विश्वस्तरीय निवेश समाधानों तक पहुंच को सर्वसुलभ बनाना है।"

ब्लैकरॉक की अंतर्राष्ट्रीय कारोबार प्रमुख रेचल लॉर्ड ने कहा, "अपनी बचत को पूंजी बाजारों में निवेश करना आपको सपने देखने और यह विश्वास करने का अवसर देता है कि भविष्य आज से बेहतर होगा, और जिन कंपनियों, उद्योगों आदि में आप निवेश कर रहे हैं वे सफल होंगे।"

जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क पिलग्रेम ने कहा, "हम मानते हैं कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को संस्थागत-स्तर के निवेश अवसरों तक पहुंच मिलनी चाहिये। हमारी डिजिटल-फर्स्ट निवेश सलाह सेवा को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि उच्च-गुणवत्ता वाली निवेश सलाह अधिक सुलभ और किफायती हो, जिससे वित्तीय प्रगति को बढ़ावा मिले और निवेशकों की एक अधिक आत्मविश्वास से लबरेज पीढ़ी का निर्माण हो।"

संबंधित समाचार