प्रतापगढ़ : वाहनों के टेंडर में सीएमओ द्वारा नियमों का उल्लंघन, डिप्टी सीएम से शिकायत
प्रभारी मंत्री ने डीएम से की बात,शासन की गाइडलाइन के अनुसार टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराये जाने के दिये निर्देश
प्रतापगढ़, अमृत विचार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा वाहनों के टेंडर में नियम एवं शर्तों पर अनियमिता का आरोप है। इसकी शिकायत अफसरों के अलावा प्रभारी मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री से की गई है। डीएम ने जांच कर पारदर्शी टेंडर कराये जाने की बात कही है।
अष्टभुजा नगर निवासी प्रवीन कुमार सिंह ने उप मुख्य मंत्री बृजेश पाठक एवं जनपद के प्रभारी मंत्री दया शंकर सिंह से मिलकर सीएमओ पर वाहनों के टेंडर में अनियमितता का आरोप लगाया है। दिए गए शिकायती पत्र में आरोप है कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जेम पोर्टल पर 59 किराये के वाहनों के लिए व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए दो नयी शर्ते लगाई गई हैं। पहली यह कि निविदादाता फर्म के नाम से 6 वाहन होना आवश्यक है।
दूसरी निविदा दाता फर्म का पंजीयन आर.टी.ओ. में होना आवश्यक है। आरोप है कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा पूर्व में किराये के वाहन उपलब्ध कराने के लिए जेम पोर्टल पर निकाली गयी निविदा में 05 प्रतिशत (03) वाहनों का पंजीयन फर्म के नाम होना आवश्यक था। बावजूद इसके इस बार निकाली गई निविदा में नये नियम व शर्ते लगायी गयी हैं। 10 प्रतिशत (06) वाहनों का पंजीयन फर्म के नाम होना अनिवार्य कर दिया गया है।
बताया गया कि प्रदेश के किसी भी जनपद में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उक्त नये नियम शर्तों को जेम की निविदा में नहीं लगाया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए सीएमओ द्वारा नये नियम व शर्तों को लगाया गया है। मांग किया कि सीएमओ द्वारा जेम पोर्टल की निविदा शासनादेश के अनुसार किया जाय। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले में डीजी हेल्थ से फोन पर बात कर मामले में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।
वहीं जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिलाधिकारी से शासन की गाइड लाइन के अनुसार टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने की बात कही। मालूम हो कि पूर्व में इसी मामले में अधिवक्ता यशस्वी शुक्ला ने डीएम एवं सीडीओ से शिकायत की थी।
