लखनऊ : स्वामी विवेकानंद और महर्षि महेश योगी की जयंती पर निकली पदयात्रा
अमृत विचार, लखनऊ : राष्ट्रीय सनातन संघ की ओर से स्वामी विवेकानंद एवं महर्षि महेश योगी की जयंती पर संगीत नाटक अकादमी में संगोष्ठी और पदयात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में महर्षि विद्या मंदिर, बुनियाद अकादमी, सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कालेज जानकीपुरम और सेक्टर क्यू अलीगंज स्कूलों के करीब एक हजार बच्चे शामिल हुए। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। बौद्ध शोध संस्थान, एलडीए चौराहा होते हुए यात्रा संगीत नाटक अकादमी पर समाप्त हुई।
इसके बाद आज के समय में विवेकानंद और महर्षि योगी के विचारों की उपयोगिता विषय पर संगोष्ठी हुई। मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, केजीएमयू के रेस्परेटरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत, गोशाला एवं अनुंसधान परिषद के अध्यक्ष गौतम ऋषि, भाजपा प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव, महर्षि विश्वविद्यालय के प्रबंधक अनूप कुमार श्रीवास्तव ने विचार रखे। वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी उमेश श्रीवास्तव, ज्योत्सना श्रीवास्तव, समाज सेवी रितु खरे, विमलेश श्रीवास्तव, विनोद कुमार, आलोक मिश्र, अजय दीप, प्रमिला श्रीवास्तव, नीलम, अनिल राज आदि का सम्मान किया गया।
