जेल में ब्लॉगर ज्योति, चौथे दिन भी टली बेल
-कंडोलेंस होने की वजह से नहीं हो सकी जमानत अर्जी पर सुनवाई- बीते शुक्रवार की रात से हल्द्वानी जेल में कैद है ज्योति अधिकारी
हल्द्वानी, अमृत विचार: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन में दराती लहराने वाली सोशल मीडिया इंफुलेंसर ज्योति अधिकारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार किसी न किसी वजह से उसकी जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो पा रही और सोमवार को एक बार फिर कंडोलेंस की वजह से सुनवाई टल गई। अब ज्योति के अधिवक्ता मंगलवार को एक बार फिर ज्योति की जमानत का प्रयास करेंगे। बता दें कि मुखानी थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार को ज्योति को जांच और बयान दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया था। ज्योति के खिलाफ जूही चुफाल ने मुखानी थाने में तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि ज्योति ने प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड की महिलाओं और देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस प्रदर्शन में ज्योति अपने साथ दराती लेकर पहुंची थीं, जिसे वो अपनी कमर में छिपा कर ले गईं थी और प्रदर्शन के दौरान दराती को हथियार के तौर पर लहराया था। पुलिस ने ज्योति को नोटिस तामील कर थाने बुलाया और फिर दराती बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार रात ही उन्हें जजी कोर्ट में पेश किया गया और रात ही उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके बाद से लगातार ज्योति के अधिवक्ता जमानत का प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को भी यह प्रयास हुआ, लेकिन एक अधिवक्ता की मौत की वजह से कोर्ट में कंडोलेंस हो गया। यानी सोमवार की रात भी ज्योति को हल्द्वानी उप कारागार में गुजारनी होगी। मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद ज्योति पर कई थानों में मुकदमे दर्ज कराए गए थे।
जूही पर टिप्पणी करने वाले चिह्नित, अब होगा मुकदमा
हल्द्वानी : ज्योति अधिकार पर मुकदमा दर्ज होने के बाद तमाम लोग ज्योति के पक्ष में खड़े दिखे और अधिकांश लोग खिलाफ। जो लोग ज्योति के पक्ष में थे, उनमें से कुछ लोगों ने ज्योति पर मुकदमा दर्ज कराने वाली जूही चुफाल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऐसे लोगों ने जूही के पुराने फोटो और वीडियो निकाल कर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने जूही के पहनावे पर सवाल खड़े किए तो कुछ ने उनके हेयर स्टाइल को लेकर टिप्पणी की। जिसके बाद एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने सीओ अमित सैनी और सोशल मीडिया सेल प्रभारी को निर्देश दिए कि जूही को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज किया जाए। पुलिस ने बताया कि ऐसे कई लोगों को चिह्नित किया जा चुका है और अब इन पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
