Makar Sankranti 2026: कानपुर में गंगा घाटों में सुरक्षा-स्वच्छता पर जोर,  जिला प्रशासन ने तैयारियां की तेज

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर। गंगा तट पर बसे औद्योगिक नगर कानपुर में 14 व 15 जनवरी को आयोजित होने वाले मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को सरसैयाघाट का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व स्वच्छता से जुड़ी व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया। 

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी (नगर), जोनल अधिकारी, अभियंता और स्वच्छता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरसैयाघाट पर अस्थायी चेंजिंग रूम बनाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने घाट की सीढ़ियों से स्नान स्थल तक के मार्ग को चौड़ा, साफ और पूरी तरह अतिक्रमण-मुक्त रखने पर विशेष जोर दिया। 

उन्होंने स्पष्ट किया कि मार्ग के दोनों ओर किसी भी प्रकार का अस्थायी अतिक्रमण, तखत या भीड़ नहीं होनी चाहिए, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी न हो। इस संबंध में सरसैयाघाट समिति को संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए गए। स्नान स्थल की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक 50 मीटर की दूरी पर सफाई कर्मियों की तैनाती और पालीवार ड्यूटी तय करने के निर्देश दिए गए। 

Untitled design (64)

जिलाधिकारी ने कहा कि घाट के किनारे और आसपास से पॉलीथीन व कूड़ा नियमित रूप से उठाकर डस्टबिन में डाला जाए और किसी भी स्थिति में गंगा नदी में गंदगी न जाने पाए। इसके लिए कर्मचारियों के नाम बोर्ड पर प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहां कि नदी में गहराई वाले स्थानों पर वहां लोहे के पाइप और रस्सी लगाकर संकेतक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, जिससे श्रद्धालु निर्धारित सीमा से आगे न बढ़ें। 

घाट के टीले की ओर मौजूद झाड़ियों और काई को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। जोनल स्वच्छता अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बीटवार सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा स्नान स्थल के पास लोहे की जालियां लगाकर पॉलीथीन व गंदगी एकत्र की जाए और समय-समय पर उसे खाली कराया जाए। जिलाधिकारी ने घाट पर संचालित शेल्टर होम की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने और महिला-पुरुष शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

शौचालय सफाई के लिए कार्यदायी संस्था जिम्मेदार

सरसैयाघाट में दो स्थायी शौचालयों संचालित किए जा रहे हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि यहां सफाई कराने के लिए कार्यदायी संस्था ही जिम्मेदारी होगी। स्थायी महिला घाट व शौचालय की साफ-सफाई की नियमित की जाए। आवारा पशुओं का पकड़ने के साथ ही अतिक्रमण हटाये की कार्यवाही 03 दिनों तक निरन्तर की जाये। गंगा नदी में गन्दगी न जाने पाये, इसके लिए स्क्रीनिंग मशीन लगाकर फूल-पत्तियों, गन्दगी को रोका जाये। नगर आयुक्त ने जोनल अभियन्ता को निर्देश दिये कि जहां पर बैरीकेट खत्म हो, वहॉ पर जाली लगाया जाये, जिससे गन्दगी आगे की ओर न जा सके।

संबंधित समाचार