Moradabad: शिवालिक आवासीय योजना में शासन से ₹ 200 करोड़ की द्वितीय किस्त स्वीकृत
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण / नई शहरी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा शिवालिक आवासीय योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना के प्रथम चरण में ग्राम डिडौरा, डिडौरी एवं रसूलपुर सुनवाती में भूमि क्रय की कार्रवाई प्राधिकरण द्वारा की जा रही है। इस योजना में शासन से ₹ 200 करोड़ की द्वितीय किस्त स्वीकृत होने से इसको और गति मिल गई है।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अद्यतन स्थिति के अनुसार लगभग 81 हेक्टेयर भूमि का क्रय किया जा चुका है। शिवालिक योजना के प्रथम चरण में भूमि क्रय के लिए शासन द्वारा द्वितीय किस्त के रूप में ₹ 200 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति सोमवार को मिली।
शासन से प्राप्त इस वित्तीय स्वीकृति से शिवालिक योजना के अंतर्गत सड़क, जलापूर्ति, सीवर, विद्युत व्यवस्था, हरित क्षेत्र एवं अन्य नागरिक सुविधाओं के विकास कार्यों को गति मिलेगी। यह योजना महानगर के सुव्यवस्थित एवं नियोजित विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के नेतृत्व में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा शिवालिक योजना को समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से क्रियान्वित किए जाने करने की तैयारियां हैं। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण का उद्देश्य है कि शिवालिक योजना के माध्यम से नागरिकों को आधुनिक एवं बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा शहर के समग्र एवं संतुलित विकास को सुनिश्चित किया जा सके।
