कानपुर गैंगरेप : पुलिस ने सीतापुर से संदिग्ध को दबोचा, एसओजी के सहयोग से तालगांव में दी गई दबिश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर, अमृत विचार। कानपुर की छात्रा के साथ गैंगरेप की कड़ियां सीतापुर से जुड़ती मिलीं। ऐसे में कानपुर पुलिस ने सीतापुर एसओजी के सहयोग से तालगांव में दबिश देकर एक युवक को हिरासत में ले लिया, संदिग्ध से देर तक घटना से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ की गई।

बता दें कि कानपुर में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना हुई थीं। जिसमें दरोगा अमित कुमार मौर्य, तथाकथित पत्रकार शिवबरन सहित अन्य का नाम सामने आया था। शिवबरन आदि की गिरफ्तारी के बाद कानपुर पुलिस घटना से जुड़े इलेक्ट्रानिक साक्ष्य का सहारा ले रही है। घटना से जुड़े इनपुट मिलने के बाद कानपुर पुलिस दोपहर बाद सीतापुर पहुंची। 

सटीक सूचना पर तालगांव थानाक्षेत्र के परसेण्डी इलाके में दबिश दी गई। एसओजी के सहयोग से दी गई दबिश में संदिग्ध युवक अंकित त्रिवेदी को हिरासत में ले लिया गया। युवक से कानपुर पुलिस ने देर तक पूछताछ की, फिर उसे लेकर कानपुर लेकर चली गई। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह का कहना है कि कानपुर पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा था, पूछताछ के लिए उसे कानपुर लेकर चली गई है।

इस तरह से जुड़े साक्ष्य

बताते हैं कि गैंगरेप में नाम आने पर आरोपी दरोगा अमित कुमार मौर्य के पक्ष में अंकित ने सोशल मीडिया पर कई टिप्पणियां कीं। सूत्रों की मानें तो फोन से युवक और दरोगा के बीच बातचीत भी हुई, जिसकी जानकारी के आधार पर दबिश दी गई।

संबंधित समाचार