ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को जमानत, लेकिन जेल से अभी नहीं मिली रिहाई

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पहाड़ की महिलाओं, देवी-देवताओं का अपमान करने और दराती लहराने वाली ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को पांचवें दिन जमानत तो मिल गई, लेकिन जेल से राहत नहीं मिली। मंगलवार को हल्द्वानी द्वितीय अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन की कोर्ट ने ज्योति को दो मामलों में जमानत दे दी है, लेकिन अन्य जिलों में दर्ज मुकदमों के कारण वह जेल से रिहा नहीं हो सकीं। आरोप है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीते दिनों बुद्ध पार्क में पहाड़ी आर्मी के विरोध प्रदर्शन में ज्योति अधिकारी ने विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद जूही चुफाल ने ज्योति के खिलाफ मुखानी थाने में तहरीर सौंपते हुए आरोप लगाया कि ज्योति ने प्रदर्शन के दौरान न सिर्फ दराती लहराई बल्कि

पहाड़ी की महिलाओं और देवी देवताओं का अपमान किया। इस मामले में पुलिस ने ज्योति को बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ज्योति को जजी कोर्ट में पेश किया और उसी रात न्यायालय के आदेश पर ज्योति को जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को थाने जाते वक्त ज्योति ने एक ब्लॉग बनाया और जूही को धमकी दी। इस मामले में मुखानी पुलिस स्वतः संज्ञान लेते हुए एक और मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को हल्द्वानी द्वितीय अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन की कोर्ट में दोनों मुकदमों पर सुनवाई हुई। कोर्ट में बचाव पक्ष ने कहा कि ज्योति का उद्देश्य भावनाएं आहत करना नहीं था। सोशल मीडिया के माध्यम से वह माफी मांगेगी। इन्हीं दलीलों के आधार पर कोर्ट ने ज्योति की सशर्त जमानत स्वीकार की।

खटीमा से पहुंचा वारंट, बढ़ सकते हैं कारावास के दिन

हल्द्वानी : द्वितीय अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन की कोर्ट ने भले ही मुखानी थाने में दर्ज दोनों मामलों में ज्योति को जमानत दे दी हो, लेकिन उन पर कई और जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार को जमानत मिलने के साथ ही खटीमा से वारंट जेल पहुंच गया। ज्योति के खिलाफ हल्द्वानी के अलावा ऊधमसिंह नगर के खटीमा, काशीपुर, जसपुर, अल्मोड़ा में मुकदमा दर्ज है। हल्द्वानी उप कारागार के जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि फिलहाल अभियुक्ता को रिहा नहीं किया जा रहा है। अभियुक्ता के खिलाफ आर्म्स एक्ट, दंगा भड़काने की कोशिश, अपमान करने समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

 

 

 

संबंधित समाचार