BBD C Division League: ब्राइटवे, सार स्पोर्ट्स और एसएमआर अकादमी अगले दौर में, नॉकआउट मुकाबलों में तीनों टीमों का दमदार प्रदर्शन
लखनऊ, अमृत विचार : 21वीं बीबीडी सी डिवीजन क्रिकेट लीग के नॉकआउट मुकाबलों में मंगलवार को ब्राइटवे कॉलेज, सार स्पोर्ट्स ग्रुप और एसएमआर क्रिकेट अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
सीएसएस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में ब्राइटवे कॉलेज ने चैंपियंस लीग क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चैंपियंस लीग क्रिकेट क्लब ने 180 रन बनाए। जवाब में ब्राइटवे कॉलेज ने संतुलित बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 184 रन बनाकर जीत दर्ज की। ब्राइटवे की ओर से वेदांत कपूर ने तीन विकेट झटके, जबकि दिलीप कुमार ने 55 रनों की शानदार पारी खेली।
लॉर्ड बालाजी ग्राउंड पर सार स्पोर्ट्स ग्रुप ने गुरुमान क्रिकेट क्लब को 47 रन से पराजित किया। सार स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरुमान की टीम 182 रन पर सिमट गई। सार की ओर से विशाल कुमार ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 70 रन बनाए और दो विकेट भी हासिल किए।
प्ले फिट ग्राउंड पर एसएमआर क्रिकेट अकादमी ने लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल को 334 रनों के बड़े अंतर से हराया। एसएमआर अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 417 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल की पूरी टीम मात्र 83 रन पर ढेर हो गई। एसएमआर की जीत में वैभव अग्रहरि ने 93 गेंदों में 21 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
