Bareilly: बाबुओं को कार्रवाई का डर, अनुपालन आख्या दबाई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

राकेश शर्मा, बरेली। पौने दो साल में कमिश्नर, जिलाधिकारी, एडिशनल कमिश्नर प्रशासन, एडिशनल कमिश्नर न्यायिक, एडीएम प्रशासन, एडीएम फाइनेंस और एसडीएम आदि वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने कलेक्ट्रेट और तहसीलों में करीब 41 से ज्यादा निरीक्षण किए। अफसरों की निरीक्षण आख्या में आधा दर्जन बाबुओं के विरुद्ध जांच कराने, विभागीय कार्रवाई करने सहित अन्य से स्पष्टीकरण तलब करने और खामियां दूर करने को निर्देशित किया गया। 

निरीक्षण आख्या भेजे लंबा वक्त गुजर गया, लेकिन पटलों के सहायकों ने कार्रवाई होने के डर से निरीक्षण आख्या की अनुपालन आख्या नहीं भेजी। करीब 25 ऐसे पटल सहायक हैं, जो वरिष्ठ अफसरों की निरीक्षण आख्या दबाए बैठे हैं और जवाब नहीं दे रहे। कई बार पत्र भेजते हुए अनुपालन आख्या मांगी गयी लेकिन पटल सहायकों पर काेई असर नहीं पड़ा। अब एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह ने पटलों के प्रभारी अधिकारियों और पीठासीन अधिकारियों को तीन दिन में अनुपालन आख्या भेजने के निर्देश दिए हैं।

एडीएम प्रशासन ने एडीएम न्यायिक, सभी एसडीएम न्यायिक, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम व द्वितीय, अपर उप जिलाधिकारी सदर, नगर मजिस्ट्रेट, सभी तहसीलदारों के साथ तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार के अलावा राजस्व सहायक, न्याय सहायक, संग्रह, भूलेख, नजारत, ग्रामीण सीलिंग, शस्त्र अनुभाग, आंग्ल, राजस्व, न्यायिक, अभिलेखागार, भूमि सुधार, प्रपत्र सहायक, स्थानीय निकाय, वाद सहायक, सामान्य एवं बिल सहायक, लोक शिकायत अनुभाग, चकबंदी, खनन अनुभाग के पटलों के प्रभारी अधिकारियों को 8 जनवरी को पत्र लिखा है।

इसमें कहा है कि तत्कालीन कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने 19 मार्च, 2025 को कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। 26 मार्च को मिनट्स जारी हुए। निरीक्षण की अनुपालन आख्या गार्ड फाइल में चस्पा होनी चाहिए। निरीक्षण टिप्पणी में भी निरीक्षण की अनुपालन आख्या गार्ड फाइल में चस्पा करने के संबंध में निर्देशित किया गया, लेकिन पर्याप्त समय एवं कई अनुस्मारक भेजने के बाद भी कई पटल सहायक एवं तहसीलों की निरीक्षण की अनुपालन आख्याएं अभी तक प्राप्त नहीं हुई हैं।

इन अफसरों ने किए थे निरीक्षण
बरेली: अपर आयुक्त प्रशासन प्रीति जायसवाल ने 2024 में 13 फरवरी को फरीदपुर तहसील और 15 फरवरी को तहसील बहेड़ी, 21 फरवरी को तहसील मीरगंज का निरीक्षण किया। तत्कालीन कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने 7 सितंबर 2024 को तहसील सदर, तत्कालीन एडीएम जे आशीष कुमार ने 1 अगस्त, 2024 को तहसील मीरगंज, तत्कालीन एडीएम प्रशासन दिनेश ने 1 अगस्त 2024 को तहसील बहेड़ी, तत्कालीन कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने 5 अक्टूबर को तहसील नवाबगंज, तत्कालीन एसडीएम सदर गोविंद ने 19 नवंबर 2024 को तहसील सदर, तत्कालीन एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह ने 13 जनवरी 2025 को तहसील मीरगंज, एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने 13 फरवरी 2025 को तहसील बहेड़ी का निरीक्षण किया। 

तत्कालीन कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने 18 जनवरी 2025 को तहसील नवाबगंज, एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने 6 मार्च 2025 को शस्त्र अनुभाग, अपर आयुक्त न्यायिक मनोज कुमार ने 11 फरवरी 2025 को तहसील बहेड़ी, तत्कालीन एसडीएम नहने राम ने 2025 में 6 जून को तहसीलदार न्यायिक कार्यालय, 10 जून को नायब तहसीलदार, 18 जून को नायब तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया। एडीएम न्यायिक देश दीपक सिंह ने 18 जून 2025 को एडीएम न्यायिक कार्यालय, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह ने पिछली 19 जून को एडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया था, लेकिन अनुपालन आख्या पटल सहायकों ने अभी तक नहीं दी है।

संबंधित समाचार