लखनऊ में यातायात सुधार को लेकर बड़ी मंजूरी : 46.01 करोड़ में पक्का पुल से सीतापुर रोड तक बनेगी चार लेन सड़क
लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी लखनऊ की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पक्का पुल से सीतापुर रोड तक बंधा चौड़ीकरण और 4 लेन सड़क निर्माण परियोजना को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कुल लागत 46.01 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें से प्रथम किस्त के रूप में 16.10 करोड़ की धनराशि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जारी करने का शासनादेश जारी किया गया है।
यह परियोजना लखनऊ विकास प्राधिकरण के माध्यम से क्रियान्वित की जाएगी। शासनादेश के अनुसार सड़क चौड़ीकरण और फोर-लेन निर्माण से न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी, बल्कि शहर के उत्तरी और मध्य हिस्सों के बीच आवागमन भी तेज और सुरक्षित होगा। शासन ने स्पष्ट किया है कि यह परियोजना लखनऊ नगर की बढ़ती यातायात आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत की गई है। पक्का पुल से सीतापुर रोड तक का यह मार्ग वर्तमान में अत्यधिक दबाव झेल रहा है। चौड़ीकरण और चार लेन सड़क बनने से भारी वाहनों और दैनिक यातायात को सुचारु मार्ग मिलेगा। परियोजना में आईआरसी और लोक निर्माण विभाग के मानकों के अनुरूप सड़क, पुल-पुलिया, ड्रेनेज और रोड सेफ्टी संरचनाएं विकसित की जाएंगी।
कड़ी शर्तों के साथ स्वीकृति
शासनादेश में परियोजना के लिए विस्तृत शर्तें तय की गई हैं। निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले तकनीकी स्वीकृति, पर्यावरणीय अनुमति और अन्य वैधानिक अनापत्तियां लेना अनिवार्य होगा। परियोजना की गुणवत्ता, समयबद्ध पूर्णता और वित्तीय अनुशासन की जिम्मेदारी पूरी तरह लखनऊ विकास प्राधिकरण की होगी। साथ ही, धनराशि का उपयोग केवल स्वीकृत मद में ही किया जा सकेगा।
